अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रान्त के एक पार्क में लगी महात्मा गाँधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस दुर्भावनापूर्ण और घृणित कृत्य की निंदा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ घटना 28 जनवरी 2021 की बताई जा रही है।
अमेरिकी शहर डेविस की यह प्रतिमा भारत सरकार ने 2016 में भेंट दी थी। कांसे की बनी यह प्रतिमा 6 फीट लम्बी है और इसका वज़न 294 किलो है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, “उत्तरी कैलिफोर्निया के डेविस शहर स्थित सेन्ट्रल पार्क में मौजूद महात्मा गाँधी की मूर्ति को कुछ अनजान और उपद्रवी तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह प्रतिमा 2016 में भारत सरकार द्वारा भेंट की गई थी। हम शांति और सार्वभौमिक सम्मान के प्रतीक के साथ किए गए घृणित और दुर्भावनापूर्ण कार्य की आलोचना करते हैं।”
On 28 January 2021, the statue of Mahatma Gandhi at Central Park in the City of Davis, California was vandalised by unknown persons. India strongly condemns this malicious and despicable act against a universally respected icon of peace and justice: Ministry of External Affairs
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) January 30, 2021
मंत्रालय का कहना था कि वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने पूरे प्रकरण की जाँच और कठोर कार्रवाई के लिए अमेरिकी राज्य मंत्री के साथ इस मामले का ज़िक्र किया है। वहीं सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सिटी ऑफ़ डेविस और स्थानीय क़ानून अधिकारियों के साथ इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की आलोचना की है।
घटना पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि ये अस्वीकार्य है और जल्द से जल्द आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा डेविस शहर के मेयर ने भी इस घटना पर रोष प्रकट किया है। उनका कहना है कि इस मामले पर जाँच शुरू कर दी गई है, आरोपित जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएँगे।
बताया जाता है कि अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया स्थित डेविस के सेन्ट्रल पार्ट में मौजूद महात्मा गाँधी की मूर्ति गुरुवार (28 जनवरी 2021) को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़िलहाल मूर्ति को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है, इसकी मरम्मत के बाद वापस पुरानी जगह पर स्थापित कर दिया जाएगा।