मालदीव (Maldives) के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह (Ali Solih) पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला सोमवार (22 अगस्त, 2022) को एक कट्टरपंथी ने राजधानी माले (Male) में किया। अली सोलिह के बाएँ हाथ में चोटें आई हैं। वहीं हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालदीव के मंत्री अली सोलिह पर हमला करने से पहले कट्टरपंथी ने कुरान की आयतें पढ़ी थीं। मंत्री अपने स्कूटर से घर जा रहे थे। तभी हमलावर बीच सड़क में उनके स्कूटर के सामने आ गया। इस वजह से मंत्री को अपना स्कूटर रोकना पड़ा। इसके बाद हमलावर ने कुरान की आयतें पढ़कर अली सोलिह पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक किए गए हमले में सोलिह को बचाव का मौका भी नहीं मिला।
इस हमले में मंत्री के हाथ और चेहरे पर कई चोटें आई हैं। उन्होंने किसी तरह स्कूटर को छोड़ सड़क पर भागकर अपनी जान बचाई। इस हिंसक घटना के तुरंत बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH | The Jihadi recited some verses of the Quran before launching #SarTanSeJuda attack on #Maldives‘s Environment Minister👇
— Diganta Hazarika (@Diganta701) August 23, 2022
Radicals Love Terrorism but hate those who speak the truth💔#ProphetMuhammad #RajaSingh #NupurSharma #IStandWithRajaSingh #TRajaSingh pic.twitter.com/zFHhDqrpvB
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमलावर दिनदहाड़े बेखौफ सड़क पर धारदार हथियार लेकर खड़ा है। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने उसे रोकने की भी कोशिश की। इस बीच मौका पाकर अली सोलिह अपना स्कूटर छोड़कर भाग निकले। इस दौरान हमलावर घटनास्थल पर ही खड़ा रहा और निशाना चूकने के बाद स्थानीय भाषा में लोगों से बात करने लगा। मंत्री पर हमले की जानकारी मिलते ही माले पुलिस ने तुरंत घटनास्थल से हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि, अभी तक हमला करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि हमलावर को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। यह वही हमलावर है, जिसने बीते दिनों माले में किंग सलमान मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद की तकरीर को बाधित किया था। आज उसे हुलहुमले मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहाँ उसे 15 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
बता दें कि अली सोलिह मालदीव सरकार में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री हैं। वह जुम्हूरी पार्टी (जेपी) के प्रवक्ता भी हैं, जो राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की गठबंधन सहयोगी है।