अलीबाबा संस्थापक जैक मा (jack ma) के गायब होने की खबरों के बीच वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए हैं। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि बुधवार (जनवरी 20, 2021) को उन्होंने चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ वीडियो लिंक के जरिए संवाद किया। जैक मा ने शिक्षकों से कहा, "जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा तो हम फिर मिलेंगे।"
Jack Ma Yun, the English teacher turned entrepreneur and former executive chairman of #Alibaba, showed up at a rural teacher-themed social welfare event via video link on Wed, his first public appearance since Alibaba came under tougher regulatory scrutiny.https://t.co/VXywPHEeyv pic.twitter.com/DKCXhASIhu
— Global Times (@globaltimesnews) January 20, 2021
गौरतलब है कि चीन में अफवाहों का बाजार गर्म है कि अलीबाबा का नियंत्रण चीन सरकार अपने हाथ में ले सकती है ऐसे में ग्लोबल टाइम्स ने भी जैक मा को इंग्लिश टीचर से उद्यमी बनने वाला बताया है और जैक मा के परिचय में उस अलीबाबा का जिक्र तक नहीं किया गया जिसकी स्थापना खुद उन्होंने की है।
बता दें कि इस वीडियो के आने से पहले जैक मा करीब दो महीने से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैक मा ने चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की पिछले साल अक्टूबर में दिए गए भाषण की आलोचना की थी। इसी आलोचना के बाद उनका और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद भी हुआ और इस विवाद के बाद से वो लगभग दो महीने से नजर नहीं आए थे।
उससे पहले वह अपने ही टीवी शो ‘अफ्रीका के बिजनेस हीरो’ में नजर आने वाले थे, लेकिन उनकी गैर उपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए। शो में उनकी जगह किसी और शख्स को भेज दिया गया। टीवी शो में शामिल नहीं होने पर अलीबाबा के प्रवक्ता ने कहा कि शेड्यूल को लेकर हुए विवाद की वजह से वे टीवी शो में शामिल नहीं हुए।
मालूम हो कि चीन की सरकार अलीबाबा ग्रुप पर मोनोपोली यानी एकाधिकार के गलत इस्तेमाल को लेकर तहकीकात कर रही है। अलीबाबा ने कहा था कि उन्हें एसएएमआर (SAMR) के जरिए एंट ग्रुप (Ant Group) को भी नोटिस भी भेजा गया है। यह जैक-मा की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम और फिनटेक एंपायर के लिए बहुत बड़ा झटका माना गया था।