Tuesday, June 17, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'आप बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, मेरी पार्टी ज्वाइन कीजिए': एक ऑफर जिस पर ठहाके...

‘आप बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, मेरी पार्टी ज्वाइन कीजिए’: एक ऑफर जिस पर ठहाके मार हँसे PM मोदी, देखिए Video

"आप ही वो व्यक्ति हैं जिसने भारत और इजरायल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया। दो अनूठी सभ्यताओं भारतीय सभ्यता और यहूदी सभ्यता के बीच एक गहरा रिश्ता है और मुझे पता है कि यह आपके दिल से आता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (3 नवंबर 2021) को देश लौट आए। 5 दिनी यूरोप दौरे के दौरान उन्होंने जी-20 और जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लिया। ग्लास्गो से मंगलवार रात उन्होंने देश के लिए उड़ान भरी थी। इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट उन्हें पाने देश में बेहद लोकप्रिय बता रहे हैं।

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वैश्विक सम्मेलन COP26 में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री स्कॉटलैंड के ग्लासगो गए थी। मंगलवार को उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट से मुलाकात की। जैसे ही दोनों नेता मिले इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, “आप इजरायल में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। आइए और मेरी पार्टी ज्वॉइन कीजिए।” इस पर पीएम मोदी ने उन्हें ‘धन्यवाद’ कहा और फिर इस ऑफर पर ठहाके मारकर हँसने लगे।

बेनेट ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा, “मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ। आप ही वो व्यक्ति हैं जिसने भारत और इजरायल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया। दो अनूठी सभ्यताओं भारतीय सभ्यता और यहूदी सभ्यता के बीच एक गहरा रिश्ता है और मुझे पता है कि यह आपके दिल से आता है।” बेनेट ने आगे कहा, “यह हितों के बारे में नहीं, बल्कि यह उस धारणा को लेकर है, जिसे आपने जगह दी है हम इसे महसूस करते हैं।”

दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान ने बेनेट को बताया कि भारत के लोग इजरायल के साथ दोस्ती को काफी महत्व देते हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की भी बात कही। गौरतलब है कि हाल ही विदेश मंत्री एस जयशंकर इजरायल के दौरे पर गए थे और उन्होंने इजरायली पीएम को भारत दौरे का न्योता दिया था। इसके बाद अब दोनों देशों के पीएम की मीटिंग हुई है। बेनेट इसी साल जून में इजरायल के प्रधानमंत्री बने। यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है।

राजनीति में आने से पहले बिजनेसमैन रहे बेनेट ने उन पुराने दिनों को भी याद किया जब वे एक हाई-टेक कंपनी चलाते थे और बाद में उसका विलय एक भारतीय कंपनी में कर दिया था। इजरायल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से कहा, “ऑफिस में इजरायलियों और भारतीयों का एक समूह था, जिन्होंने साथ मिलकर कई सारे इनोवेशन किए। बहुत कुछ है जो हम आपसे सीख सकते हैं।”

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस मुलाकात को लेकर ट्वीट कर कहा है, “इजरायल के साथ मित्रता को और प्रगाढ़ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नफ्ताली बेनेट की ग्लासगो में सार्थक बैठक हुई। दोनों नेताओं ने नागरिकों के फायदे के लिए सहयोग के विभिन्न उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की।’’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने बेनेट को भारत आने का निमंत्रण भी दिया क्योंकि दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -