Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'छोड़ेंगे नहीं, सबको मिलेगी सजा' : मॉस्को आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने...

‘छोड़ेंगे नहीं, सबको मिलेगी सजा’ : मॉस्को आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने खाई कसम, 11 संदिग्ध हिरासत में, 4 बंदूकधारी

रूस ने आईएस हमले में यूक्रेन की संलिप्ता पर अंदेशा जताया। राष्ट्रपति पुतिन ने इस संबंध में चेतावनी भी जारी की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी हमलावरों की पहचान होगी और जो भी इसमें शामिल होगा हर किसी को सजा मिलेगी।

रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले के बाद अब तक 11 संदिग्ध लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनमें कथिततौर पर 4 बंदूकधारी भी है जिन्होंने निर्दोष लोगों पर हमला किया। रूसी प्रशासन का दावा है कि इन लोगों को मदद यूक्रेन से प्राप्त हुई थी। हमले के बाद ये लोग यूक्रेन के रास्ते रूस से भागने वाले थे। रूस को ये बिंदु पता लगने के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी हमलावरों की पहचान होगी और जो भी इसमें शामिल होगा हर किसी को सजा मिलेगी।

बता दें कि रूस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि आईएस आतंकियों को मदद मुहैया यूक्रेन ने कराई थी। हमलावर बॉर्डर पार कर सकें इसके लिए एक रास्ता यूक्रेन ने खोला हुआ था। वहीं यूक्रेन का कहना है कि वो इस आतंकी हमले में शामिल नहीं थे। उनकी लड़ाई रूस की सेना से न कि नागरिकों से।

राष्ट्रपति पुतिन ने इस घटना के बाद अपने संबोधन आतंकियों को सजा देने की कसम खाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हम उन सभी लोगों की पहचान करेंगे और उन्हें दंडित करेंगे जिन्होंने आतंकवादियों को समर्थन दिया, जिन्होंने रूस के खिलाफ, हमारे लोगों के खिलाफ इस अत्याचार, इस हमले की तैयारी की।”

बता दें कि इस हमले में आतंकवादियों ने कॉन्सर्ट हॉल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और बाद में बम भी फेंके। इन लोगों ने कॉन्सर्ट हॉल में आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया। अब तक मौत का आँकड़ा 133 पहुँच गया है। वहीं 107 के करीब घायल हैं। 28 शव तो शौचालय में जबकि 14 शव सीढ़ियों पर मिले हैं। एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें एक आतंकी लोगों को मारते हुए दिखाया जा रहा है और मारने के बाद उनका गला रेत रहा है। ये वीडियो कहाँ की है ये तो नहीं पता चल सका है लेकिन रूस में हमले के बाद इसे शेयर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जहाँ रूस ने 4 बंदूकधारियों को हिरासत में लेने की बात कही है। वहीं इस्लामिक स्टेट का कहना है कि सारे हमलावर हमले के बाद सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर आ गए। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकी हमला करने के बाद रेनॉल्ट गाड़ी में भागे थे। बाद में उन्हें दक्षिण-पश्चिम में ब्रांस्क क्षेत्र में देखा गया। पुलिस ने उनका पीछा गया और पकड़ने का प्रयास किया। बाद में उनकी कार से पिस्तौल, राइफल की मैग्जीन, ताजिकिस्तान के पासपोर्ट बरामद हुए। एक टीवी संपादक सिमोनियन ने यह भी जानकारी दी कि संदिग्ध लोगों में से एक आतंकी 4 मार्च को तुर्की से आया था। टीवी पत्रकार ने यह भी बताया है कि इन लोगों को पैसे देकर ये हमला करने के निर्देश टेलीग्राम के जरिए मिले थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

‘भगवा लव ट्रैप’ का प्रोपेगेंडा रचने वाले मौलाना नोमानी की खिदमत में शौहर संग पहुँची स्वरा भास्कर: लड़कियों के स्कूल जाने को बता चुका...

भाजपा को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की अपील करने वाले सज्जाद नोमानी से स्वरा भास्कर और उनके शौहर ने मुलाकात की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -