पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। अब पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में कई चर्चों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई। यह घटना एक ईसाई सफाईकर्मी पर ईशनिंदा का आरोप लगने के बाद हुई। इस्लामवादी भीड़ ने ईसाइयों को निशाना बनाते हुए उनके घरों पर भी हमला किया।
मीडिया संस्थान ‘डॉन’ ने फैसलाबाद जिले के जारनवाला तहसील के पादरी इमरान भट्टी के हवाले से कहा है कि ईसा नगरी इलाके में स्थित साल्वेशन आर्मी चर्च, यूनाइटेड प्रेस्बिटेरियन चर्च, एलाइड फाउंडेशन चर्च और शेहरूनवाला चर्च में तोड़फोड़ की गई। साथ ही ईशनिंदा के कथित आरोपित ईसाई सफाईकर्मी का घर भी गिरा दिया गया।
इस घटना पर पाकिस्तान बिशप चर्च के अध्यक्ष आजाद मार्शल ने ट्वीट कर कहा है, “जब मैं यह लिख रहा हूँ तो मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। हम, बिशप, प्रीस्ट और आम लोग पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जारनवाला में हुई घटना पर बहुत दुखी हैं। जब मैं यह ट्वीट टाइप कर रहा हूँ तब एक चर्च चलाया जा रहा है।”
Words fail me as I write this. We, Bishops, Priests and lay people are deeply pained and distressed at the Jaranwala incident in the Faisalabad District in Pakistan. A church building is being burnt as I type this message. Bibles have been desecrated and Christians have been… pic.twitter.com/xruE83NPXL
— Bishop Azad Marshall (@BishopAzadM) August 16, 2023
उन्होंने आगे कहा है कि यहाँ बाइबिल का अपमान किया गया है और ईसाइयों पर कुरान का अपमान करने का झूठा आरोप लगाकर और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है है। वह प्रशासन से न्याय और कार्रवाई की माँग करते हैं। साथ ही लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की भी माँग करते हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “यह चरमपंथियों और आतंकवादियों के देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का असली चेहरा है। पंजाब के फैसलाबाद के जरानवाला में एक स्थानीय ईसाई परिवार पर स्थानीय मुस्लिमों ने ईशनिंदा का आरोप लगाया। अब स्थानीय मुस्लिमों ने एक चर्च पर हमला किया है और तोड़फोड़ कर रहे हैं।”
This is the real face of Islamic Republic of #Pakistan, a country of extremists and terrorists.
— Faraz Pervaiz (@FarazPervaiz3) August 16, 2023
A local #Christian family in Jaranwala, Faisalabad, Punjab has been accused of #blasphemy by local Muslims. Now local Muslims have attacked a #church and are destroying it. pic.twitter.com/DxEamRiVhC
इस घटना के कई चौंकाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा लोगों पर हमला करते देखा जा सकता है। एक यूजर ने दावा किया है कि ‘खून की प्यासी भीड़’ से अपनी जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से भाग रहे हैं। इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
Just In: A #Muslim mob in #Jaranwala, #Faisalabad district is attacking homes in #ChristianColony after a local was accused of desecrating the Quran. Sources say the situation is very tense in the area and several Christians have fled their homes. pic.twitter.com/bilYzuh6rX
— Kross Konnection (@kkmediapk) August 16, 2023
Just IN:— Churches vandalized and Christian colonies attacked by mobs in Jaranwala, Faisalabad, Pakistan.
— South Asia Index (@SouthAsiaIndex) August 16, 2023
— Violence erupted in Jarranwala over allegations of blasphemy & disrespect of Quran by two Christian individuals. pic.twitter.com/I7OGBRCHdK
इस्लामवादी भीड़ के हमले के बाद जारनवाला के सबसे पुराने चर्च पर लगी और धुँआ देखा जा सकता है।
The church has been torched. #Jaranwala #Pakistan #blasphemy pic.twitter.com/TZ6HkHSWhy
— Faraz Pervaiz (@FarazPervaiz3) August 16, 2023
इस बीच, पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295बी (कुरान का अपमान करना) तथा 295सी (पैगंबर को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करना) के तहत आरोपित ईसाई सफाईकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज की है।