पिछले दिनों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अयोध्या के अपने देश में होने का दावा किया था। अब उन्होंने अयोध्यापुरी धाम के निर्माण का ऐलान किया है। इसके लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। जमीन का आवंटन चितवन में किया गया है। ओली का दावा है कि श्रीराम का जन्म यहीं हुआ था।
ओली ने चितवन जिले की माडी नगरपालिका में अयोध्यापुरी धाम बनाने के लिए 40 एकड़ ज़मीन आवंटित करने का आदेश दिया है। माडी के मेयर ठाकुर प्रसाद धाकल ने नेपाल नेशनल न्यूज़ एजेंसी से बताया कि यह फैसला 29 सितंबर को हुई बैठक के दौरान लिया गया था। ओली ने माडी नगरपालिका के साथ हुई बैठक में पुरातात्विक खुदाई के आदेश भी दिए।
ओली ने भारत पर संस्कृति धरोहर पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वास्तविक अयोध्या नेपाल के चितवन जिले में स्थित है। उन्होंने दावा किया था कि श्रीराम का जन्म नेपाल में हुआ था। भारत के साथ सीमा विवाद पैदा करने की कोशिश में लगे ओली के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।
माडी के मेयर धाकल का कहना है, “हमने 40 एकड़ ज़मीन अयोध्यापुरी धाम के लिए आवंटित की है। हमारे पास लगभग 50 बीघा अतिरिक्त ज़मीन है। अगर हमें कोई तकनीकी मुश्किल आती है उस सूरत में हम इस अतिरिक्त ज़मीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अयोध्यापुरी धाम के लिए मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इस पर विस्तार से एक रिपोर्ट भी तैयार कर ली जाएगी।”
नेपाल की नेशनल न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ठोरी के नज़दीक स्थित माडी नगरपालिका का नाम बदल कर अयोध्यापुरी रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों का अधिग्रहण करके उन्हें अयोध्या की तर्ज पर बनाने का आदेश दिया है। साथ ही वहाँ पर श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति स्थापित करने का भी आदेश दिया है। ओली ने रामनवमी के अवसर पर भूमि पूजन का काम शुरू करने की बात कही है और दो साल बाद रामनवमी के अवसर पर ही मूर्ति का अनावरण करने की बात भी कही है।