पाकिस्तान में जारी सियासी लड़ाई के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अब भाषाई मर्यादा को भी तिलांजलि दे दी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) को लेकर अश्लील टिप्पणी की है। पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के प्रमुख इमरान ने मरियम को लेकर सेक्सिस्ट टिप्पणी एक रैली के दौरान की। इसको लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। लोग उन्हें महिला विरोधी और उनके बयान को अनुचित बता रहे हैं।
मुल्तान में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, “मुझे सोशल मीडिया पर मरियम के भाषण की तकरीर भेजी। जिसमें मरियम इतनी बार और इस जुनून से मेरा नाम ले रही थीं कि मैं उन्हें ये कहना चाहता हूँ कि मरियम देखो। थोड़ा ध्यान करो। आपके शौहर नाराज न हो जाएँ, जिस तरह से आप मेरा नाम लेती हैं।”
PTI Chairman #ImranKhan taunted PML-N Vice-President #MaryamNawaz by implying that she must have some obsession with him to belt out his name so enthusiastically during her political speeches. The chairman went on to say that if she is not careful, her husband might get “jealous” pic.twitter.com/kmD1UoMkju
— The Express Tribune (@etribune) May 20, 2022
इमरान खान का ये अश्लील बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मरियम नवाज के चाचा शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने भी इमरान खान के इस बयान की भर्त्सना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “देश की बेटी मरियम नवाज शरीफ के खिलाफ इस अपमानजनक भाषा की देश भर में, विशेष तौर पर महिलाओं को कड़ी निंदा करनी चाहिए। देश के खिलाफ आप अपने अपराधों को हास्य के जरिए दबा नहीं सकते। मस्जिद ए नबी के नियमों को तोड़ने वाले से महिलाओं के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती।”
वहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस बयान की निंदा की है। उनका कहना है कि जिन लोगों के घरों में अम्मी और बहनें होती हैं, वे दूसरी महिलाओं को लेकर इस तरह की बातें नहीं करते। जरदारी ने इमरान खान को राजनीति के लिए इतना नीचे नहीं गिरने की नसीहत दी है।
गौरतलब है कि इमरान खान बीते अप्रैल में पीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए जरूरी विश्वास मत संसद में हासिल नहीं कर पाए थे। वे पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे, जिसकी कुर्सी विश्वासमत हारने से गई।