पाकिस्तान (Pakistan) में मंगलवार (26 अप्रैल 2022) को कराची विश्वविद्यालय (केयू) के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास आत्मघाती विस्फोट (Suicide Blast) हुआ। इसमें चीन के तीन नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं। यह विस्फोट दोपहर करीब 2:30 हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रान्त के आईजी मुश्ताक अमहद महार ने इसकी पुष्टि की है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया है कि मरने वाले चीनी नागरिक कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन साई हैं। उनके चालक खालिद की भी मौत हो गई। वहीं इस हमले में घायल होने वालों में दो अन्य वांग युकिंग और हामिद हैं।
#UPDATE A woman suicide bomber from a Pakistan separatist group killed four people, including three Chinese nationals, in an attack on a vehicle carrying staff from the Confucious Institute affiliated with the Karachi University pic.twitter.com/GuPqCIZZUQ
— AFP News Agency (@AFP) April 26, 2022
इस धमाके का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी को धू-धू कर जलते देखा जा सकता है। बताया जाता है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियाँ औऱ काँच सब टूट गए। जब यह घटना हुई तो गाड़ी वाणिज्य विभाग के बगल में स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की ओर मुड़ती हुई दिखाई दी। मीडिया से बात करते हुए डीआईजी ईस्ट मुकद्दस हैदर ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि वैन हॉस्टल से निकलने के बाद संस्थान की ओर जा रही थी।
CCTV footage of the suicide bomber who detonates explosives when the Chinese Institute vehicles arrived. Police confirms the killing of 3 Chinese and 1 Pakistani in this #BLA attack.
— Bashir Ahmad Gwakh (@bashirgwakh) April 26, 2022
BLA has significantly up their attacks in #Pakistan in recent times.#KarachiUniversity https://t.co/BbNxoeXZJ1 pic.twitter.com/MDkYGZpbbL
इस धमाके की प्रकृति को लेकर डीआईजी ने कहा कि किस प्रकार का बम था इसका पता लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। इस बीच सिंध के सीएम ने आनन-फानन में चीन के वाणिज्य दूतावास का दौरा किया औऱ वहाँ उन्होंने चीनी महावाणिज्य दूत ली बिजियान को विस्फोट के बारे में जानकारी दी। पत्रकार बशीर अहमद ने ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है। इसमें फिदायीन महिला हमलावर नजर आ रही है। सड़क किनारे हिजाब में खड़ी महिला के पास जैसे ही वैन आती है जोरदार धमाका होता है।
सिंध के सीएम कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने चीनी नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने चीनी अधिकारी को आश्वासन दिया कि घटना की पूरी जाँच की जाएगी। शाह ने कहा, “घटना में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। हम देश और प्रांत में चीनी विशेषज्ञों द्वारा दी गई सेवाओं को महत्व देते हैं।”