Tuesday, July 8, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में बैठे आतंकियों के निशाने पर आया T20 वर्ल्ड कप, इस्लामिक स्टेट ने...

पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के निशाने पर आया T20 वर्ल्ड कप, इस्लामिक स्टेट ने दी हमले की धमकी: 1 जून से वेस्टइंडीज-USA में होना है टूर्नामेंट

T20 वर्ल्ड कप को लेकर यह खतरे पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से पैदा हुए हैं। यह इलाका आतंकियों के लिए स्वर्ग रहा है और यहाँ अब भी बड़ी सँख्या में आतंकी मौजूद हैं।

1 जून, 2024 से चालू हो रहे T20 क्रिकेट विश्व कप के ऊपर आतंकी खतरा छा गया है। इस वर्ल्ड कप के सह आयोजक वेस्ट इंडीज के खिलाफ आतंकी समूह हिंसा भड़काने का ऐलान कर रहे हैं। वर्ल्ड कप पर छाया यह आंतकी खतरा पाकिस्तान से आया है।

इस खतरे को लेकर जारी किए गए सुरक्षा अलर्ट में लिखा है, “इस्लामिक स्टेट (ISIS) समर्थक मीडिया ने खेल आयोजनों के खिलाफ हिंसा भड़काने के अभियान शुरू किए हैं, जिनमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान वाली जमात, IS खुरासान (IS-K) द्वारा जारी की गई वीडियो धमकियाँ भी शामिल हैं, इसमें कई देशों में हमलों की बात की गई है और आतंकियों से उनके देशों में युद्ध के मैदान में शामिल होने को लेकर भड़काया गया है।”

T20 वर्ल्ड कप को लेकर यह खतरे पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से पैदा हुए हैं। यह इलाका आतंकियों के लिए स्वर्ग रहा है और यहाँ अब भी बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं। इनके T20 वर्ल्ड कप को निशाना बनाने को लेकर चिंताएँ और बढ़ गई हैं। बताया गया है कि यहीं मौजूद आतंकियों ने वेस्ट इंडीज में होने वाले T20 विश्व कप को धमकी भेजी है।

उधर वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड में शामिल कैरिबियाई देशों ने अपने सुरक्षा इंतजाम इस खतरे के बाद पुख्ता करना चालू कर दिए हैं। वेस्ट इंडीज क्रिकेट के प्रमुख जोंनी ग्रेव्स ने मीडिया को इस मामले में बताया, “हम सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ICC टT20 विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे पास एक बड़ी और मजबूत सुरक्षा योजना है।” कैरिबियाई देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस मामले में कार्रवाई करना चालू कर दिया है।

गौरतलब है कि T20 विश्व कप को 1 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्ट इंडीज में आयोजित किया जाना है। अमेरिका में इसके लिए नए स्टेडियम भी तैयार हो रहे हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज में शामिल देशों में सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए जा रहे हैं। पहली बार अमेरिका में किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है।

pakistan-terror-group-islamic-state-khorasan-sends-threat-to-west-indies-USA-t20-world-cup

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की PM को दिया चाँदी का राम मंदिर, सरयू के पवित्र जल से भरा कलश: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को राम मंदिर का सिल्वर रेप्लिका भेंट किया। वहीं, अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग दी।

चलता रहेगा बुलडोजर, देवभूमि का स्वरुप नहीं बदलने देंगे: 4 साल पूरे होने पर ऑपइंडिया से बोले CM धामी, कहा- नहीं बदलने देंगे डेमोग्राफी

CM धामी ने ऑपइंडिया से कहा कि राज्य के भीतर अवैध ढाँचों पर लगातार बुलडोजर चलता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी कार्रवाई विधिसम्मत है।
- विज्ञापन -