ब्रिटेन के लिसेस्टर शहर से हिंदुओं पर हमले की लगातार वीडियोज आ रही है। इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ इकट्ठा करके हिंदुओं के घरों को निशाना बना रहे हैं। उनके हाथों में हथियार और मुँह पर हिंदुओं के लिए गालियाँ हैं। सड़कों से पुलिस नदारद है। कोई उन्हें नहीं रोक रहा। वहीं सोशल मीडिया पर वामपंथी हिंदुओं को ही हमले का दोषी बता रहे हैं।
हिंदुओं पर हमले की वीडियोज
सामने आई एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कट्टरपंथी भारी तादाद में सड़कों पर जुटे हुए है। हिंदू लोग अपने घरों से उनकी वीडियो बना रहे हैं और यह देख हैरान हो रहे हैं कि आखिर क्यों पुलिस इनको नहीं रोक रही, ये कैसे हाथों में हथियार लेकर खुलेआम घूम पा रहे हैं।
वीडियो में हिंदुओं से मारपीट, उनके घरों में तोड़फोड़, घर के बाहर लगे भगवा झंडे को उखाड़ना साफ तौर पर दिख रहा है। वीडियो बनाने वाले आपस में कह रहे हैं कि ये उपद्रव करने वाले मुस्लिम हैं। इनके हाथों में चाकू जैसे धारदार हथियार हैं।
कुछ अन्य विदेशी भी इन वीडियोज को लेकर यही बता रहे हैं कि इंग्लैंड में कैसे हिंदुओं को मुस्लिम भीड़ अपना शिकार बना रही है और मेनस्ट्रीम मीडिया ने इसे कवर करने की जगह अपनी आँख मूँदी हुई है।
Mobs of Muslims trawling the streets of Leicester, England this week on the hunt for Hindus, mainstream media turning a blind eye as not to show how multiculturalism really works. pic.twitter.com/RLL69WGSZW
— WilliamA33 (@WilliamA_33) September 6, 2022
यूजर्स इसे एक सुनियोजित हमला बता रहे हैं। उनका कहना है, “ये हमला सुनियोजित था। ये अचानक नहीं हुआ। वो लोग हथियार के साथ और पूरी तैयारी के साथ आए थे। नस्लीय टिप्पणी कर रहे थे, पुलिस के सामने लोगों को धमका रहे थे और मार रहे थे।”
This was a well organised planned attack on Hindus in Leicester by Muslims. This doesn’t just happen! They came with weapons and prepared. Shouting racial slurs, attacking/threatening people and generally being lawless in presence of police!#Leicester #HindusUnderAttack pic.twitter.com/htaeXwTWie
— 💕DesiDiva💕 (@desi_diva1) September 6, 2022
हिंदुओं से घृणा करने वाला पत्रकार हमले का जिम्मेदार
बता दें कि हिंदुओं के विरुद्ध ब्रिटेन में नजर आ रही घृणा फैलाने के पीछे विदेशी मीडिया द इंडिपेंडेंट के पत्रकार सनी हुंडल का नाम सामने आ रहा है। सनी ने अपने ट्विटर पर 30 अगस्त को एक वीडियो शेयर करके हिंदुत्व को बीच में घसीटा था। वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। ऐसे में सनी ने लिखा, “लिसेस्टर में हिंदुत्व चरमपंथी समूहों ने सड़कों पर उपद्रव किया। हैरानी की बात है।”
In Leicester extremist Hindutva groups go on the rampage in Leicester. Shocking stuff https://t.co/WUuCWHZSaq
— Sunny Hundal (@sunny_hundal) August 30, 2022
अब इसी ट्वीट को हिंदुओं पर होते हमलों के पीछे वजह माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सनी हुंडल अक्सर भारतीयों को और हिंदुओं को निशाना बनाते हैं। उनकी वजह से पाकिस्तानी मुस्लिम हिंदुओं को और उनके घर को निशाना बना रहे हैं।
वायरल ट्वीट में एक पाकिस्तानी ने बताई ‘सच्चाई’ , मुस्लिमों बोले- ये ब्रिटेन की घटना नहीं
इन दावों के साथ-साथ एक ट्वीट भी शेयर हो रहा है जिसे लेकर दावा है कि ये एक पाकिस्तानी ने किया है। इसमें लिखा है कि लोग इस उपद्रव के पीछे मान रहे हैं कि हिंदुओं ने एक निर्दोष मुस्लिम को पीट दिया। लेकिन हकीकत में वो पाकिस्तानी निर्दोष नहीं था। जब पाकिस्तान मैच हारा और भारतीय खुशी मनाने लगे तो वो शख्स उनके पास गया और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने लगा। उसने उन लोगों को इशारे में गाली भी दी। वहाँ और भी पाकिस्तानी थे मगर किसी भारतीय ने किसी को कुछ नहीं कहा।
Who wants #Hindus Threatened & Attacked? Lies that @sunny_hundal spreads through the @Independent is a deliberate ploy to incite hate, malign, target & hurt Hindus without any fact checking. #Leicester is just one example where Sunny Hundal incited attacks on #Hindus. @naomi2009 pic.twitter.com/bM5vNiNkDD
— INSIGHT_UK (@INSIGHTUK2) September 6, 2022
मालूम हो कि यह ट्वीट लिसेस्टर की घटना के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। हालाँकि कुछ मुस्लिम इस पोस्ट को फेक बता रहे हैं। पोस्ट की सच्चाई क्या है ये तो पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन हिंदुओं पर हमले कट्टरपंथियों के हमले लगातार हो रहे हैं और इसके प्रमाण भी सोशल मीडया पर मौजूद हैं।