Sunday, November 24, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'गाड़ी जाने दो वरना तौहीन-ए-रिसालत (ईशनिंदा) लगवा दूँगा' : पाकिस्तान में ईसाई महिला सिक्योरिटी...

‘गाड़ी जाने दो वरना तौहीन-ए-रिसालत (ईशनिंदा) लगवा दूँगा’ : पाकिस्तान में ईसाई महिला सिक्योरिटी इंचार्ज को सलीम ने दी धमकी, बोला- तुम्हें काटकर फेंक दूँगा

ईसाई महिला सुरक्षा इंचार्ज ने बिन वैध पास और नंबर प्लेट के एक एजेंट के घुसने पर आपत्ति जताई और गाड़ी निकालने को कहा। महिला की इतनी बात सुन वो व्यक्ति और अन्य  सुरक्षाकर्मी भड़क गए जिन्होंने गाड़ी को अंदर जाने के लिए छोड़ा था। इसके बाद उन्हें धमकी दी जाने लगी।

पाकिस्तान में ‘ईशनिंदा का इल्जाम लगाना’ अल्पसंख्यकों को डराने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें ईसाई सिक्योरिटी गार्ड को एक मुस्लिम व्यक्ति धमका रहा है कि अगर उसने गाड़ी रोकी तो वह मौलाना को बुलाकर तौहीन-ए-रिसालत का इल्जाम लगा देगा। घटना वीडियो में कैद है इसलिए साफ पता चल रहा है कि महिला की कोई गलती नहीं थीं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पूरा मामला जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है। जहाँ तैनात एक महिला सुरक्षा इंचार्ज ने बिन वैध पास और नंबर प्लेट के एक एजेंट के घुसने पर आपत्ति जताई और गाड़ी बाहर निकालने को कहा। महिला की इतनी बात सुन वो व्यक्ति और अन्य  सुरक्षाकर्मी भड़क गए जिन्होंने गाड़ी को अंदर जाने के लिए छोड़ा था। इसके बाद उन्हें धमकी दी जाने लगी।

वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि एक व्यक्ति उनसे कहता है, “मैं पागल हूँ। मैं तो तुमको काटकर फेंक दूँगा अभी।” इसके अलावा इस आदमी को बार-बार मौलानाओं की धमकी देते सुना जा सकता है। ये कहता है- “मैं जा रहा हूँ मौलाना को बुलाने, तुम पर तौहीन-ए-रिसालत लगाऊँगा।”

ईसाई महिला और पुरुष के बीच हुई बातचीत में महिला बार-बार पूछती है कि आखिर तौहीन-ए-रिसालत कैसे हो गई। वह बोलती है- “तुम लोगों को ये बात बर्दाश्त नहीं होता कि एक ईसाई महिला काम कर रही है।” वीडियो से ही पता चलता है कि महिला को धमकाने वाले का नाम सलीम है।

सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस घटना की वीडियो देखने के बाद मामले की जाँच की और पाया कि गलती सलीम की ही थी। उसे नौकरी से फिलहाल डिसमिस कर दिया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आगे का एक्शन पूरी जाँच होने के बाद लिया जाएगा।

बता दें कि पाकिस्तान में ईशनिंदा को अल्पसंख्यकों के विरुद्ध कई बार इस्तेमाल किया गया है। 2021 में एक ईसाई मैनेजर को ईशनिंदा के इल्जाम में जलाकर मार डाला गया था। 2019 में एक हिंदू स्कूल प्रिंसिपल पर छात्र ने ईशनिंद का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें जेल हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -