पाकिस्तानी मौलाना और विवादित तब्लीगी जमात के सदस्य तारिक जमील एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अगस्त 2020 का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की ‘शहद से भरी उंगलियाँ’ चूसने के बारे में बताया है।
इस वीडियो में मौलाना को कहते सुना जा सकता है, “एक दफा मौलाना शब्बीर अहमद उस्मानी (पाकिस्तान बँटवारा का समर्थन करने वाला इस्लामवादी) से किसी ने पूछा कि आपने कायदे आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) का जनाजा क्यों पढ़ाया। कहने लगे जनाजे से चंद दिन पहले मैंने ख्वाब देखा कि अल्लाह के नबी (पैगंबर मोहम्मद) खड़े हैं और साथ में कायदे आजम हैं। अल्लाह के नबी थपकी देते हुए फरमाते हैं- ये हमारा मुजाहिद (लड़ाके) है।”
#Pakistan’s Tablighi Cleric Moulana Tariq Jameel sucked #Jinnah’s fingers in a dream. There was “thick and sweet” honey flowing directly from Jinnah’s fingers into Moulana’s mouth, and Moulana kept sucking them, until he woke up, and he could still feel the taste. 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/LbpN3CvYON
— Zahack Tanvir – محمد تانفير (@zahacktanvir) October 20, 2022
मौलाना आगे कहते हैं, “एक दफा मैंने ख्वाब में देखा तो मैंने (जिन्ना से) पूछा कि आपका क्या हाल है। कहने लगे कि मैं बड़ी ‘राहत’ में हूँ। तो उन्होंने न अपनी दो उँगलियाँ मेरी तरफ कीं (दो उँगली दिखाते हुए) कि ये चूस लो। उनकी दो उँगलियाँ मैंने मुँह में डाली (मुँह में डालने का दिखावा करते हुए) तो उसमें से गाढ़ा-मीठा शहद उसमें से निकल-निकल कर मेरे मुँह में आना शुरू हुआ। उसके साथ ही मेरी आँख खुली तो उसकी मिठास मेरे मुँह में बाकी थी।”
बता दें कि मौलाना तारिक जमील अपने बेतुके बयान के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार ‘जन्नत-प्रेमी दर्शकों’ को हूर के बारे में बताया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। हालाँकि, इसके बाद तारिक जमील को इस्लाम के नाम पर महिलाओं का यौन शोषण करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
मौलाना ने हूर के बारे में बताते हुए कहा था, “उसके कपड़े के 100 अनूठे सेट होंगे। उसके चेहरे पर मेकअप की परतें होंगी। हूर में एक अनोखी खुशबू होगी और वह बिना अंडरवियर के पारदर्शी कपड़े पहने होगी।”
حوروں بارے پہلے بھی سنتے آئے ہیں ہم لیکن جو تصویر کشی مولانا طارق جمیل نے کی ہے اسکے بعد آپ ٹیکے والی حوریں بھول جائیں گے pic.twitter.com/uDdKkOlWuc
— Umar Cheema (@UmarCheema1) April 19, 2020
यही नहीं, साल 2020 में उन्होंने वुहान वायरस (कोरोना) के लिए महिलाओं को दोष देते हुए विवाद खड़ा कर दिया था। एक प्रार्थना सभा के दौरान मौलाना तारिक जमील ने कहा था कि कोविड-19 अल्लाह द्वारा भेजी गई आपदा है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा था, “हमारे बेटियों को कौन नचा रहा है? जब मुस्लिम महिलाएँ और युवा बेशर्म और अनैतिक व्यवहार करते हैं तो अल्लाह इंसानों पर दर्द और पीड़ा देता है।”
तारिक जमील और आमिर खान की मुलाकात
उल्लेखनीय है कि बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के कारण फ्लॉफ हुई फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले आमिर खान और मौलाना तारिक जमील की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीर अक्टूबर 2012 की सऊदी अरब में हज के दौरान दोनों की हुई मुलाकात की थी।
With @Aamir_Khan and Maulana Tariq Jameel Sahab accompanied by Afridi. pic.twitter.com/SyipeQZBoq
— Junaid Jamshed (@JunaidJamshedPK) March 14, 2013
तारिक जमील तब्लीगी जमात का सदस्य है। तब्लीगी जमात भले ही खुद को सुन्नी मुसलमानों का सबसे बड़ा संगठन बताता हो, लेकिन दिसंबर 2021 में सऊदी अरब ने इसे ‘आतंकवाद का एंट्री गेट’ करार देते हुए बैन कर दिया था। वहीं, भारत में कोरोना महामारी के दौरान जमात लगाने और पुलिसकर्मियों पर थूकने की घटनाओं के बाद यह संगठन चर्चा में आया था।