पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों पर अपना कहर बरसाने के बाद पुलिस ने वहाँ के पत्रकारों को भी प्रेस क्लब में घुसकर पीटा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार (अक्टूबरर 22, 2019) को पीओके के प्रेस क्लब में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पिपुल्स नेशनल एलांएस द्वारा की जा रही प्रेस वार्ता के दौरान दबिश दी और फिर जमकर पत्रकारों पर लाठी बरसाई। पत्रकारों के कैमरे और अन्य उपकरण भी तोड़ दिए।
https://platform.twitter.com/widgets.jsPoK: Several journalists injured after police raid press club in Muzaffarabad
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2019
Read @ANI story | https://t.co/AxcuQ7VkAc pic.twitter.com/lZrEjR4nCG
गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद में ये एक दिन में दूसरी घटना है, जहाँ पाक पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया। पत्रकारों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर पीटा गया। एएनआई द्वारा जारी की वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह बेरहमी से पत्रकारों को मार रही है।
2 killed, 80 injured after police lathi-charge protesters in Muzaffarabad.
— Qammar Abbas (@QammarAbbas110) October 23, 2019
A pro-freedom rally was held in Muzaffarabad. May Allah save everyone from any further loss. pic.twitter.com/pHKqAztMzx
जानकारी के मुताबिक प्रेस वार्ता में जेकेपीएनए ने गुरुवार को लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के गेट के सामने धरना देने की धमकी दी थी। जिसके बाद मुजफ्फराबाद में पाक पुलिस ने ये कार्रवाई की। इस घटना से पहले मुजफ्फराबाद में ही AIPA (ऑल इंडिपेंडेंट पार्टीज अलायंस) के बैनर तले पाकिस्तान से आजादी की माँग उठाने वाले प्रदर्शनकारियों पर भी पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाई थी।
Two people were killed and over 100 got injured after police lathi-charged the protesters during a pro-freedom rally at #Muzaffarabad in #Pakistan occupied #Kashmir (#PoK) on Tuesday.
— Sabah Kashmiri (@SabahKashmiri) October 23, 2019
And @ImranKhanPTI calls himself as the global ambassador of #Kashmiris.@ajitsinghpundir pic.twitter.com/KjUjUujllk
इस रैली में पहुँचकर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया था। आँसू गैस के गोले दागे और फायरिंग भी की थी। इस दौरान दो लोगों की मौत और 80 लोगों के घायल होने की खबर आई थी। बता दें कि पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाक पुलिस प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटती और फायरिंग करती दिख रही है।