Sunday, July 13, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयPoK में पाकिस्तान सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने...

PoK में पाकिस्तान सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने की हिंसा: सड़क पर उतरी जनता, थम गया मुजफ्फराबाद

पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) ने किया था।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में महँगाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में लोगों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बंद का आह्वान किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने हिंसक कदम उठाए और कई जगहों पर लोगों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान प्रशासन ने धारा 144 भी लागू की, लेकिन लोगों का गुस्सा नहीं थमा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (11 मई 2024) को पीओके के मुजफ्फराबाद में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही बंद का आह्वान किया था। इसकी वजह से पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। एक तरफ सारे व्यापसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, तो दूसरी तरफ स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।

पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी (जेकेजेएएसी) ने किया था। दरअसल, शुक्रवार (10 मई 2024) को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में शटर-डाउन और चक्क-जाम हड़ताल के दौरान पुलिस ने आँसू गैस के गोले छोड़े, जिससे घरों में लोग प्रभावित हुए।इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव के बाद सुरक्षा बलों ने मस्जिदों पर भी पथराव किया। इसके विरोध में शनिवार को भी हिंसा फैल गई। शनिवार की हड़ताल समाहनी, सेहंसा, मीरपुर, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन बाला सहित पीओके के विभिन्न हिस्सों में देखी गई।

जेकेजेएसी ने मुजफ्फराबाद और मीरपुर डिवीजनों में रात भर की छापेमारी में अपने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हड़ताल का ऐलान किया था। समिति ने पहले 11 मई को मुजफ्फराबाद की ओर एक लंबे मार्च की योजना की घोषणा की थी।

सूत्रों ने कहा कि हड़ताल की आशंका में सरकार ने पूरे पीओके में धारा 144 लागू कर दी थी और 10 और 11 मई को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की थी। हालाँकि, पीओके के सभी जिलों में लोग हजारों की संख्या में सड़क पर उतर आए। इसके बाद पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियाँ भाँजी और उन्हें तिरत-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

श्रवण शुक्ल
श्रवण शुक्ल
I am Shravan Kumar Shukla, known as ePatrakaar, a multimedia journalist deeply passionate about digital media. Since 2010, I’ve been actively engaged in journalism, working across diverse platforms including agencies, news channels, and print publications. My understanding of social media strengthens my ability to thrive in the digital space. Above all, ground reporting is closest to my heart and remains my preferred way of working. explore ground reporting digital journalism trends more personal tone.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पायलटों पर फोड़ा विमान क्रैश का ठीकरा, पहले खुद कहा था- जाँच रिपोर्ट में कहीं उन्हें दोषी न बनाएँ: एअर इंडिया हादसे पर पूर्व...

पूर्व पायलट मोहन रंगनाथन ने दावा किया है कि एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के पायलटों ने जानबूझ कर विमान क्रैश करवा दिया।

इस्लामी भीड़ ने हिन्दू परिवार पर किया हमला, घर के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ा… लाठी-डंडों से की पिटाई: यासीन शेख था सरगना, छत्तीसगढ़...

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कचरा फेंकने से शुरू हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। यहाँ संजय चौधरी ने सड़क पर कचरा फेंका, तो पड़ोसी राजेश तिवारी ने इसका विरोध किया।
- विज्ञापन -