Friday, September 13, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'जो आदम और हव्वा को सम्मान नहीं देंगे, उन्हें सही जगह दिखाई जाएगी': तुर्की...

‘जो आदम और हव्वा को सम्मान नहीं देंगे, उन्हें सही जगह दिखाई जाएगी’: तुर्की के राष्ट्रपति ने दी गायिका की जीभ काटने की धमकी

उन्होंने कहा कि हव्वा के लिए उपयोग किए गए शब्दों से सीमाएँ लाँघी गई है। जो लोग भी इन्हें सम्मान नहीं देंगे, उन्हें उनकी सही जगह दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस्लाम में, आदम को पहला पैगंबर माना जाता है और हव्वा उसकी पत्नी थी।

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) देश की पॉप आइकन सेजेन अक्सू को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। एर्दोगन का कहना है कि सेजेन अक्सू ने अपने गाने के जरिए इस्लाम के पवित्र मूल्यों का तिरस्कार किया है। तुर्की के नोबेल विजेता ओरहान पामुक ने भी एक कलाकार के प्रति राष्ट्रपति के रवैए की आलोचना की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेजेन अक्सू ने अपने गाने ‘It is a wonderful thing to live’ (यह जीने के लिए एक अद्भुत चीज़ है) में आदम और हव्वा को अज्ञानी कहा है। जिसके बाद उन पर ‘नैतिक मूल्यों’ के खिलाफ जाने का आरोप लगाया जाने लगा है। आरोप है कि गाने के जरिए उन्होंने इस पवित्र जोड़े का अपमान किया है। एर्दोगन ने अक्सू की आलोचना करते हुए कहा है कि इस्लामी शिक्षाओं के मुताबिक, पहले पैगंबर आदम का अपमान करने वाले ‘किसी भी व्यक्ति की जीभ काटना‘ उनका फर्ज है।

उन्होंने कहा कि हव्वा के लिए उपयोग किए गए शब्दों से सीमाएँ लाँघी गई है। जो लोग भी इन्हें सम्मान नहीं देंगे, उन्हें उनकी सही जगह दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस्लाम में, आदम को पहला पैगंबर माना जाता है और हव्वा उसकी पत्नी थी। इसके साथ ही देश भर में अक्सू के गाने को टेलीविजन और रेडियो पर ऑन एयर करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

कई इस्लामी और कट्टर समूहों ने गाने को लेकर सेजेन अक्सू पर हमला किया और इस्तांबुल में उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालाँकि एर्दोगन की इस आलोचना पर मुख्य विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के नेता केमल किलिकडारोग्लू ने कहा कि अक्सू पर इस तरह हमला करके एर्दोगन इसे एक राष्ट्रीय एजेंडा बना रहे हैं, क्योंकि अब वो लाचार महसूस कर रहे हैं।

इस्लामवादियों द्वारा 5 साल पहले (2017 में) लिखे गए गीत को लेकर धमकी देने के बाद लेखकों, पत्रकारों, संगीतकारों और शिक्षाविदों सहित 200 से अधिक तुर्की बुद्धिजीवियों ने तुर्की की पॉप क्वीन सेजेन अक्सू का समर्थन किया है।

बुद्धिजीवियों ने एक खुले पत्र में कहा कि सेज़ेन अक्सू अकेली नहीं हैं। पत्र में कहा गया है, “हम सेजेन अक्सू के खिलाफ इस हमले के सामने डटकर खड़े हैं, जो 47 वर्षों से इस भूमि की सांस्कृतिक विरासत को दर्जनों गीत लिख, गा रही है और उपहार में दे रही है।”

कट्टर राष्ट्रीय रक्षा आंदोलन के अध्यक्ष मूरत साहिन ने कहा, “कुछ छद्म कलाकार कला की आड़ में हमारे राष्ट्रीय और आध्यात्मिक मूल्यों को कम करने और धर्म का अपमान करने के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।”

सेजेन अक्सू ने शनिवार (22 जनवरी 2022) को एक नए गाने के बोल शेयर कर राष्ट्रपति, आलोचकों और हमलों का जवाब दिया। अक्सू ने लिखा, “मैं शिकार हूँ तुम शिकारी हो। बस शूट करो। तुम मुझे महसूस नहीं कर सकते। तुम मेरी जुबान को दबा नहीं सकते। तुम मुझे मार नहीं सकते। मेरे पास मेरी आवाज है, मेरी साज़, मेरी जीभ है। ” उन्होंने आगे कहा कि वह लिखना और गाना जारी रखेंगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा को भी लगी बांग्लादेश की नजर, शेख हसीना की ‘हिल्सा कूटनीति’ पर लगाया विराम: बंगाली हिंदू पारंपरिक भोज के...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में पशु संसाधन मंत्रालय की सलाहकार फरीदा अख्तर ने हिल्सा की बढ़ती घरेलू माँग का हवाला देते हुए इस माँग को खारिज कर दिया।

शराब घोटाले में जमानत तो मिल गई पर CM ऑफिस नहीं जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, फाइल पर साइन करने की इजाजत भी नहीं:...

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयाँ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जमानत की याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -