अमेरिका में पिछले एक दिन में कोरोना के 443,677 नए मामले सामने आए। उसके पिछले दिन रिकॉर्ड 572,029 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह अमेरिका में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13,346,856 (1.33 करोड़) पहुँच गई है। पिछले एक दिन में कोरोना के कारण अमेरिका में 716 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी। शनिवार (1 जनवरी, 2022) को ये आँकड़ा भी पार हो गया है, क्योंकि 847 लोगों की जान चली गई है।
2 दिन पहले जब अमेरिका ने नए कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बनाया, उस दिन 1584 लोग इस संक्रमण के कारण मौत का भी शिकार हुए। इस तरह कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक अमेरिका में 55,696,500 (5.57 करोड़) लोग इसका शिकार हो चुके हैं। साथ ही 846,905 (8.47 लाख) मौतें भी हुई हैं। हालाँकि, 41,502,739 कोरोना संक्रमित ऐसे भी हैं जो इलाज के बाद ठीक हो गए। अमेरिका में कोरोना के अब तक 812,744,236 (8.13 करोड़) टेस्ट भी किए जा चुके हैं।
इसी तरह यूनाइटेड किंगडम (UK) की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। वहाँ पिछले एक दिन में कोरोना के जहाँ 189,846 नए मामले सामने आए, वहीं 203 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी। दुनिया भर में तीसरा नंबर फ़्रांस का आता है, जहाँ 123,741 नए कोरोना संक्रमित मिले और 189 लोगों की जान चली गई। इसके बाद यूरोप के अन्य देशों स्पेन, इटली, रूस और जर्मनी का नंबर आता है। पूरे यूरोप में कोरोना संक्रमण अब भी लगातार कहर बरपा रहा है।
You did it Joe! You really did it! @JoeBiden https://t.co/KxPDl5iNRT pic.twitter.com/werq857Blc
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) January 1, 2022
अमेरिका में अब राष्ट्रपत जो बायडेन की आलोचना भी शुरू हो गई है, जिन्होंने बड़े-बड़े वादे कर के सत्ता प्राप्त की थी। चुनाव के दौरान उनकी और उप-राष्ट्रपति (तब उम्मीदवार) कमला हैरिस की जोड़ी ने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और एट-होम किट्स की व्यवस्था का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ खास नहीं हुआ। अमेरिका में छुट्टियों के मौसम में भी लोग डरे रहे। खुद बायडेन ने गवर्नरों की एक बैठक में माना कि उनकी सरकार को और बेहतर करना चाहिए थे।