Thursday, March 20, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअमेरिका में 13346856 हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या, बायडेन-हैरिस की जोड़ी निशाने पर:...

अमेरिका में 13346856 हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या, बायडेन-हैरिस की जोड़ी निशाने पर: अब तक कुल 846905 मौतें

2 दिन पहले जब अमेरिका ने नए कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बनाया, उस दिन 1584 लोग इस संक्रमण के कारण मौत का भी शिकार हुए।

अमेरिका में पिछले एक दिन में कोरोना के 443,677 नए मामले सामने आए। उसके पिछले दिन रिकॉर्ड 572,029 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह अमेरिका में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 13,346,856 (1.33 करोड़) पहुँच गई है। पिछले एक दिन में कोरोना के कारण अमेरिका में 716 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी। शनिवार (1 जनवरी, 2022) को ये आँकड़ा भी पार हो गया है, क्योंकि 847 लोगों की जान चली गई है।

2 दिन पहले जब अमेरिका ने नए कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बनाया, उस दिन 1584 लोग इस संक्रमण के कारण मौत का भी शिकार हुए। इस तरह कोरोना संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक अमेरिका में 55,696,500 (5.57 करोड़) लोग इसका शिकार हो चुके हैं। साथ ही 846,905 (8.47 लाख) मौतें भी हुई हैं। हालाँकि, 41,502,739 कोरोना संक्रमित ऐसे भी हैं जो इलाज के बाद ठीक हो गए। अमेरिका में कोरोना के अब तक 812,744,236 (8.13 करोड़) टेस्ट भी किए जा चुके हैं।

इसी तरह यूनाइटेड किंगडम (UK) की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। वहाँ पिछले एक दिन में कोरोना के जहाँ 189,846 नए मामले सामने आए, वहीं 203 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी। दुनिया भर में तीसरा नंबर फ़्रांस का आता है, जहाँ 123,741 नए कोरोना संक्रमित मिले और 189 लोगों की जान चली गई। इसके बाद यूरोप के अन्य देशों स्पेन, इटली, रूस और जर्मनी का नंबर आता है। पूरे यूरोप में कोरोना संक्रमण अब भी लगातार कहर बरपा रहा है।

अमेरिका में अब राष्ट्रपत जो बायडेन की आलोचना भी शुरू हो गई है, जिन्होंने बड़े-बड़े वादे कर के सत्ता प्राप्त की थी। चुनाव के दौरान उनकी और उप-राष्ट्रपति (तब उम्मीदवार) कमला हैरिस की जोड़ी ने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और एट-होम किट्स की व्यवस्था का वादा किया था, लेकिन अब तक कुछ खास नहीं हुआ। अमेरिका में छुट्टियों के मौसम में भी लोग डरे रहे। खुद बायडेन ने गवर्नरों की एक बैठक में माना कि उनकी सरकार को और बेहतर करना चाहिए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्तन दबाना, पायजामे का नाड़ा खींचना… रेप/रेप का प्रयास नहीं: इलाहाबाद HC, 11 साल की बच्ची को पुलिया के नीचे खींचकर ले गए थे...

HC ने कहा कि मामले में बलात्कार के प्रयास का आरोप नहीं बनता क्योंकि अभियोजन पक्ष को यह साबित करना होता है कि आरोपितों की कार्रवाई अपराध करने की तैयारी से आगे बढ़ चुकी थी।

कौन है जामिया से पढ़ने वाला बद्र खान, आतंकी संगठन हमास से क्या हैं रिश्ते, अमेरिका ने क्यों रद्द किया वीजा: जानिए सब कुछ

बद्र खान सूरी 2020 तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में पढ़ता था। इसके बाद वह अमेरिका चला गया। उसने एक अमेरिकी नागरिक से निकाह किया है।
- विज्ञापन -