ट्विटर में बड़ा उथल-पुथल होने की संभावना है। दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सीईओ जैक डॉर्सी को उनके पद से हटाने के लिए विचार किया जा रहा है। कद्दावर अमेरिकन अरबपति कारोबारी पॉल सिंगर ने ट्विटर में बहुत बड़ा स्टेक ख़रीदा है और वो एक बड़े उलटफेर की तैयारी में लगे हुए हैं।
3.5 बिलियन डॉलर की सपत्ति के मालिक पॉल सिंगर डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के बड़े डोनरों में से एक हैं। वो ‘एलियट मैनेजमेंट’ नामक इन्वेस्टमेंट कम्पनी के संस्थापक हैं। अगर वो ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को निकाल बाहर करने में सफल रहते हैं तो ये रिपब्लिकन पार्टी के लिए भी राहत की बात होगी।
जैक डॉर्सी ने पहले भी माना है कि उनकी कम्पनी में काम करने वाले अधिकतर लोग वामपंथी झुकाव रखते हैं और पक्षपाती हैं। हालाँकि, जैक ये भी दावा करते रहे हैं कि इसका कम्पनी की पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाया था कि ट्विटर कंजर्वेटिव आवाज़ों को दबा रहा है और छद्म रूप से प्रतिबंधित कर रहा है, जिससे उसका पक्षपाती रवैया सामने आ रहा है। ट्रम्प ने इस बयान के बाद जैक डॉर्सी ने अपने वामपंथी झुकाव को स्वीकार किया था।
पॉल सिंगर ने ट्विटर में कितने शेयर ख़रीदे हैं, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। 2016 में सिंगर ने ट्रम्प की राष्ट्रपति उम्मीदवारी का विरोध किया था लेकिन उसके बाद वो डोनाल्ड ट्रम्प के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक रहे हैं। 2017 में ट्रम्प ने सिंगर को वाइट हाउस में भी बकाया था और कहा था कि पहले वो उनके विरोधी गुट में सक्रिय थे लेकिन अब वो उनके पक्के समर्थक हैं। ट्रम्प ने तो ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चुनाव को ग़लत तरीके से प्रभावित करने का भी आरोप लगाया था।
Twitter has been a potential target for activist investors for years. The company only has one class of stock, which means co-founder Jack Dorsey doesn’t have voting control of the company https://t.co/XR55e99ze5 pic.twitter.com/Mc9zrQXFnj
— Bloomberg (@business) February 29, 2020
अभी कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों की हालत ख़राब है लेकिन पॉल सिंगर के स्टेक ख़रीदने वाली ख़बर के बाद ट्विटर के शेयर के दाम में वृद्धि दर्ज की गई थी। कई अन्य शेयरधारकों ने भी जैक डॉर्सी से नाराजगी जताई थी। पॉल सिंगर की कम्पनी के बारे में कहा जाता है कि वो जिस भी कम्पनी में बड़ा शेयर ख़रीदती है, वहाँ के मैनेजमेंट को में कोई बहुत बड़ा बदलाव किया जाता है।