अमेरिका, ब्रिटेन के बाद अब फिलीपींस में भी खुलेआम लोगों पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। घटना फिलीपींस के एक नामी यूनिवर्सिटी की है। गोलीबारी में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस की राजधानी मनीला के क्यूजेन शहर में स्थित एटेनियो डी मनीला यूनिवर्सिटी में एक अज्ञात ने गोलीबारी की। सीएनएन फिलीपींस टेलीविजन चैनल को क्यूजन सिटी के पुलिस प्रमुख रेमुस मदीना ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उससे जरूरी पूछताछ की जा रही है।
BREAKING 🇵🇭 : 2 people dead and at least two more wounded in a shooting incident at university graduation in #Manila, the capital city – Philippine police
— Zaid Ahmd (@realzaidzayn) July 24, 2022
♦️The suspect is already in police custody & under interrogation – Police chief Remus Medina told CNN
#Philippines pic.twitter.com/VcOD9TEZpj
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने पहले दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी। हालाँकि अब 3 लोगों के मरने की खबरें हैं। पुलिस ने कहा, “हमलावर एक अज्ञात व्यक्ति था जो एटेनियो में था। घटना में दो घायल हैं और दो के मारे की पुष्टि हम कर सकते हैं।”
Announcement
— Ateneo de Manila University (@ateneodemanilau) July 24, 2022
Due to the incident at Areté, the 2022 Commencement Exercises of the Ateneo Law School scheduled for today, 24 July 2022, has been cancelled.
Ateneo is continuing to work with the police and other authorities to deal with the incident.
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में चल रही ग्रेजुएशन सेरेमनी को रद्द कर दिया गया। शेड्यूल के हिसाब से आज यूनिवर्सिटी में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अपनी स्पीच देने वाले थे। लेकिन गोलीबारी के बाद उन्हें वापस जाने को कहा गया। घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है। वह सुरक्षित हैं।
वाइस वर्ल्ड न्यूज की एडिटर इन चीफ नताशा गुटिरेज़ ने इस घटना पर बताया, “कॉलेज में ग्रेजुएशन के दिन, जश्न मनाने वाले दिन गोलीबारी हुई। जिन्हें लगता है वो इन सब से दूर हैं उनके लिए… फिलीपींस में संस्थागत और सामान्यीकृत हिंसा और उस पर दण्ड न मिलना सालों से हुआ। हर चीज का असर होता है।”
A shooting in broad daylight on the day of graduation – a day meant to be for celebration. For someone to feel they could get away with this…this is the culture of violence and impunity institutionalised and normalised in the Philippines over the years. Everything has an impact.
— Natashya Gutierrez (@natashya_g) July 24, 2022
गौरतलब है कि अभी एक हफ्ते पहले ही अमेरिका में सरेआम लोगों पर गोली चलाए जाने की घटना घटित हुई थी। हमलावर ने ग्रीनवुड शहर के इंडियाना मॉल में लोगों को निशाना बनाया था। उसने फूड कोर्ट में बैठे लोगों पर गोली बारी की थी। हालाँकि बाद में वहीं बैठे हथियारों से लैस एक अन्य शख्स ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।