पाकिस्तान में एक व्यक्ति को भीड़ ने ज़िंदा जला कर मार डाला, क्योंकि उस पर इस्लाम मजहब के अपमान का आरोप था। मृतक की पहचान श्रीलंका के प्रियंथा कुमारा के रूप में हुई है। इस मामले में पाकिस्तान की पुलिस ने फरहान और तलका नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। हत्यारों ने ऑन कैमरा भी अपने अपराध को कबूल किया है। ट्विटर पर पत्रकार हामिद मीर ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें हत्यारे कहते दिख रहे हैं कि मृतक ने हुसैन लिखा हुआ कागज़ फाड़ कर फेंक दिया।
हत्यारों ने कहा, “हमने अपने साथियों से कहा कि ये गलत हुआ है। हमने अपने मैनेजमेंट से बात की। हम सब मिल कर इकट्ठे हुए और उस पर तेल डाल कर जला दिया। जो भी ऐसा करेगा, हमारे रसूल के नाम पर तो जान भी कुर्बान है। हमारे हदीस में लिखा है कि जो भी नबियों की शान में गुस्ताखी करेगा, उसका सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।” एक अन्य ने कहा, “मोहम्मद कलाम नाम है मेरा। फरहान, मोहम्मद फरहान। पेपर पर हुसैन लिखा था। उसने लेकर फाड़ दिया। फाड़ कर डस्टबिन में डाल दिया।”
हत्यारों ने कैमरा के सामने कहा, “हुसैन लिखे कागज़ को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंकना हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ। हमने उससे बात की है। वो कह रहे कि गलती हुई है। हमने कहा कि मैनेजर से बात करें। जो भी इसने किया है, गलत किया है। वो कह रहे हैं कि हम बात करते हैं आगे। अभी भी बात होनी है तब तक हमें काम नहीं करना। कहते हैं कि ठीक है। फिर हमने लड़के लिए हैं। और भी साथ आया। फिर हमने न उसको यहाँ पर जला दिया।” वीडियो वायरल होने पर लोग इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं।
श्रीलंका के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री नमन राजपक्षे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में कट्टरवादी भीड़ द्वारा प्रियंथा दियवदना की क्रूर हत्या समझ से परे है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने दोषियों को सज़ा दिला कर न्याय की बात की है। राजपक्षे ने कहा कि हमें ये याद रखना चाहिए कि ये किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर तब जब ऐसी कट्टरपंथी ताकतों को खुला छोड़ा जाए।
تحریک لبیک کے نعرے لگاتے ہوئے سری لنکن منیجر کو قتل کرنے کی ذمہ داری قبول کرنے والے سیالکوٹ کے نوجوان کو پنجاب پولیس نے گرفتار کر لیا ہے۔ pic.twitter.com/pnOGYMRSFB
— The Pakistan Daily (@ThePakDaily) December 3, 2021
बता दें कि नमन, श्रीलंका के प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे हैं। श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुगीश्वर गुणर्था ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद इमरान खान की सरकार ने दबाव में कार्रवाई शुरू की। पंजाब पुलिस की एक 10 सदस्यीय टीम को लगाया गया है, ताकि सभी आरोपितों की धर-पकड़ हो। 48 घंटे में पूरी रिपोर्ट आईजी को सौंपने को कहा गया है। CCTV फुटेज की मदद से सैकड़ों लोगों की पहचान हुई है।
याद दिलाते चलें कि सियालकोट में राजको इंडस्ट्रीज के GM, जो एक श्रीलंकाई थे, को फैक्ट्री के लोगों ने मार डाला और फिर जला डाला। GM ने कथित तौर पर पैगंबर (PBUH) के पोस्टर को फाड़ दिया और कूड़ेदान में फेंक दिया।” बता दें कि राजको कंपनी ने ही पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप टीम के लिए क्रिकेट जर्सी और गियर बनाया था। वीडियो में, गुस्साई भीड़ को ‘नारा ए तकबीर’ और ‘लब्बैक या रसूल अल्लाह’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।