बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा के मौके पर कई पंडालों पर हमला कर देवी की मूर्तियों को अपवित्र और खंडित कर दिया है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए हस्तक्षेप करने की माँग की। वहीं, गुरुवार शाम को विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय उच्चायोग वहाँ के अधिकारियों के संपर्क में है और बांग्लादेश की सरकार इस मामले में सख्त कदम उठा रही है।
'दुनिया में भारत इकलौता ऐसा देश है जहां पर बहुसंख्यक इतना ज्यादा सताया जाता रहा हो, पीटा जाता रहा हो और उसके सारे सांस्कृतिक विरासत रोल चौपट की जा रही हो और वो चुप मूक दर्शक की तरह खड़ा है'- संगीत रागी, RSS#DeshNahinJhukneDenge @AmanChopra_ @RagiSangit pic.twitter.com/BuTbuVxACj
— News18 India (@News18India) October 14, 2021
पीएम को लिखे अपने पत्र में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है, “आदरणीय महोदय, मैँ आपका ध्यान बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में मूर्तियों को खंडित करने की ओर दिलाना चाहता हूँ। बांग्लादेश की कुख्यात कट्टरपंथी ताकतें वहाँ के सनातनी समुदाय पर हमले को लेकर अभ्यस्त हो गई हैं। इस बार कट्टरपंथी ताकतों ने पंडालों और कई मंदिरों को निशाना बनाया है। बांग्लादेश में रहने वाले सनातनी लोगों की स्थिति बेहद दयनीय है। आपसे आग्रह है कि बांग्लादेश के सनातनी समुदाय को राहत दिलाने के लिए जल्द एवं आवश्यक कदम उठाएँ।”
अपने ट्वीट में अधिकारी ने लिखा, “बांग्लादेश के कॉमिला जिले, कॉक्स बाजार और नोआखली में मंदिरों और पूजा पंडालों में तोड़फोड। सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गईं ‘षडयंत्रकारी अफवाहें’ निराश करने वाली हैं। जानबूझकर कर माँ दुर्गा की मूर्तियों को खंडित करना सनातनी बंगाली समुदाय पर एक सुनियोजित हमला है।”
I urge Hon’ble PM @narendramodi ji, Hon’ble HM @AmitShah ji, Hon’ble EAM @DrSJaishankar ji & Hon’ble Governor of WB @jdhankhar1 ji to take up this painful & shameful issue with the Bangladeshi authorities diplomatically, & support the Sanatani Bengalis in this times of distress. pic.twitter.com/2k5r1quwla
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) October 14, 2021
इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमने बांग्लादेश में धार्मिक सभाओं पर हमलों की कुछ रिपोर्टें देखी हैं। हमें पता चला है कि बांग्लादेश सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह जारी है। हमारा उच्चायोग संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।”
We’ve seen some reports of attacks on religious gatherings in Bangladesh. We note that Bangladesh govt has reacted strongly to it. We also understand that Durga Puja celebrations continue in Bangladesh. Our High Commission is in close contact with authorities: MEA spokesperson pic.twitter.com/Y71bQLOaLt
— ANI (@ANI) October 14, 2021
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल के ट्वीट में कहा गया है, “13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास में एक निंदनीय दिन। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की गई। हिंदू अब पूजा मंडपों की रखवाली कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया चुप है। माँ दुर्गा अपना आशीर्वाद दुनिया के सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफ नहीं करेेंगे।”
13 October 2021.
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
A scandalous day in the history of Bangladesh.Many puja mandapas have been vandalized, Pratima Bisarjan in the Day of Austomi. Hindus are now guarding the puja mandapa.the whole world is silent today. May maa Durga bless all the Hindus of the world.Never Forgive.
दरअसल, बांग्लादेश के कॉमिला जिले ननुआ दिघी में दुर्गा पूजा के पंडाल में मुस्लिम भीड़ द्वारा जमकर तोड़फोड़ मचाई गई। प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। किसी असामाजिक तत्व ने वहाँ चल रही दुर्गा पूजा को बदनाम करने के लिए कुरान के अपमान की अफवाह फैला दी, जिसके बाद ये घटना हुई। लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बताया कि किसी हिन्दू विरोधी ने माँ दुर्गा के चरणों में चुपचाप कुरान रख कर इस तस्वीर को वायरल कर दिया।
Spreading rumors of insulting the Qur’an, the puja mandapa of Nanua Dighi par in Comilla was attacked. https://t.co/KmljSISWFu pic.twitter.com/4oM1gS46yJ
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने पंडालों में खंडित की गई मूर्तियों और तहस-नहस किये गए पंडालों की तस्वीरें ट्वीट की हैं।
Pujo Done 🙏🙏🙏
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
From : Comilla nanuyar Dighi puja Mandap.
We will never Forget 2021 Durga puja. Maa durga bless you all. 🙏#BlackDayOfBDHindus pic.twitter.com/25QXh1PcTY