Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'अल्लाहु अकबर' का नारा और 22 अफगानी जवानों की हत्या, चौराहे पर निहत्थे खड़ा...

‘अल्लाहु अकबर’ का नारा और 22 अफगानी जवानों की हत्या, चौराहे पर निहत्थे खड़ा कर तालिबान ने किया नरसंहार: वीडियो वायरल

लोगों में खौफ पैदा करने के लिए बीच चौराहे पर इस घटना को अंजाम दिया गया। कइयों को तो जमीन पर घुटनों के बल झुकने के लिए मजबूर किया गया, फिर उनकी हत्या की गई।

अफ़ग़ानिस्तान के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर चुके तालिबान ने अब फिर से अपना क्रूर चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। अफ़ग़ानिस्तान के 22 कमांडो को तालिबान ने क्रूरता से मार डाला। इस नरसंहार का वीडियो भी सामने आया है। इन जवानों ने तालिबान के सामने आत्म-समर्पण कर दिया था और वो निहत्थे थे, लेकिन आतंकियों ने उनकी एक न सुनी। उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाते हुए सभी को मार डाला।

ये घटना उत्तरी फरयाब प्रांत के दौलताबाद की है। 16 जून, 2021 को ये घटना हुई थी। अफगानिस्तान की सरकार ने अमेरिका द्वारा प्रशिक्षित कुछ चुने हुए जवानों को शहर पर फिर से कब्ज़ा करने के लिए भेजा था, जिसमें एक पूर्व जनरल का बेटा भी शामिल था। लेकिन, उन्हें तुरंत ही घेर लिया गया। उनके लिए हवाई सपोर्ट या फिर अतिरिक्त टुकड़ी भी नहीं आई। आतंकियों का कहना था कि सैनिकों के पास गोला-बारूद और हथियार खत्म हो गए थे, जिसके बाद वो पकड़े गए

लेकिन, वीडियो से पता चला है कि असल में निहत्थे जवानों को क्रूरता से मारा गया। सभी 22 जवानों को हाथ खड़े कर के सड़क पर चलने को कहा गया, फिर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। तालिबान ने सरकारी सशस्त्र बलों को अपने-अपने बेस खाली करने को कहा है और वादा किया है कि वो उन्हें घर जाने के लिए सुरक्षित रास्ता देगा। अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना हटा ली है और जो बचे-खुचे वहाँ हैं, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है।

लोगों में खौफ पैदा करने के लिए बीच चौराहे पर इस घटना को अंजाम दिया गया। कइयों को तो जमीन पर घुटनों के बल झुकने के लिए मजबूर किया गया, फिर उनकी हत्या की गई। इस दौरान कुछ लोग मिन्नतें भी कर रहे थे कि उनकी हत्या न की जाए। पश्तो भाषा में कुछ लोग कहते दिख रहे हैं, “उन्हें मत मारो। मैं विनती करता हूँ, उन्हें छोड़ दो।” फिर दो गोलियों की आवाज़ आती है और दर्जनों राउंड फायरिंग की जाती है।

साथ ही तालिबानी ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे भी लगा रहे होते हैं। एक अन्य वीडियो में इस नरसंहार के बाद सड़क पर लाशें पड़ी हुई दिखती हैं। साथ ही उन लाशों के कपड़ों में से भी तालिबान ने अपने काम की चीजें निकाल लीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये कमांडो बख्तरबंद गाड़ियों में आए थे और 2 घंटे तक तालिबान के साथ इनकी लड़ाई चली, पर अंत में इनके पास संसाधन ही नहीं बचे थे।

उनके समर्थन के लिए पीछे से कोई टुकड़ी नहीं आई क्योंकि अन्य जवान व अधिकारी इस बात से डरे हुए थे कि तालिबान को उनकी गुप्त योजना का पता चल गया है और वहाँ जाने पर उन सभी को भी मार डाला जाएगा। एक अधिकारी का कहना था कि अन्य अधिकारियों ने इन जवानों को धोखा दिया। मृतकों में एक शोहराब आजमी भी थे, जो जो रिटायर्ड अफगान जनरल हाजिर आजमी के बेटे थे

हाजिर आजमी को तालिबान के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा स्तंभ माना जाता था। तालिबान का दावा है कि 24 कमांडो अब भी उसकी कैद में हैं। तालिबान फिर से अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने की राह पर है। तालिबान 85% अफगानिस्तान पर कब्जे का दावा कर रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने जानबूझ कर ग्रामीण इलाकों से सेना हटा ली है, ताकि शहरी क्षेत्रों पर फोकस रहे।

विशेषज्ञों का कहना है कि तालिबान ने मुल्क के 30% हिस्से पर कब्ज़ा जमाया है। अगर शहरों में कब्ज़ा के लिए निकले तालिबान को सरकारी बल नेस्तनाबूत कर देते हैं तो तालिबान फिर से वार्ता की टेबल पर आने को मजबूर हो जाएगा और शांति समझौता होगा। लेकिन, तालिबान की जीत होती है तो काबुल से सरकार उखड़ जाएगी। UN ने शरणार्थी समस्या पैदा होने की भी आशंका जताई है। 90 के दशक में अफगानिस्तान में तालिबान का राज हुआ करता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -