आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के सरगना रहे अबु बकर अल-बगदादी के खात्मे के बाद अब सुरक्षा एजेंसियों की नजर उसके परिवार वालों पर है। इसी सिलसिले में बगदादी की बहन रशमिया अवद को उत्तरी सीरिया के शहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।
द न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक 65 वर्षीय बगदादी की बहन रशमिया को सोमवार (नवंबर 4, 2019) को उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से गिरफ्तार किया गया। यहाँ वो अपनी पति और रिश्तेदारों के साथ रहती थी। छापे के दौरान बगदादी की बहन एक कंटेनर में छुपी बैठी थी।
Sister of slain ISIS leader Baghdadi arrested in intelligence ‘gold mine,’ Turkey says.https://t.co/kSSKt4UwhY
— Robbin Young (@Robbin_Young) November 5, 2019
इस गिरफ्तारी के बाद तुर्की की ओर से कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ यह एक बड़ी सफलता है। तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान बगदादी की बहन को उसके पति, बहू और पाँच बच्चों के साथ गिरफ्तार किया है। तुर्की की जाँच एजेंसियाँ इनसे गहन पूछताछ कर रही है।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान बगदादी की बहन IS के कामकाज और उसकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करेगी क्योंकि शक है कि रशमिया खुद भी एक आतंकी है और उसे बगदादी के साथ-साथ उसके पूरे नेटवर्क की जानकारी है। जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और मजबूत होगी। इससे आतंकी संगठन आईएस को खत्म करने में मदद मिलेगी और इस काम में लिप्त बाकी लोगों को भी पकड़ा जा सकेगा।
इससे पहले 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने IS सरगना अबु बकर अल बगदादी को एक ऑपरेशन में मारने का दावा किया था। ट्रंप ने कहा था कि इडलिब में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के एक ऑपरेशन में बगदादी मारा गया। ऑपरेशन के वक्त बगदादी एक मकान में था। जब अमेरिकी सेना ने उस पर हमला किया तो वो अपने तीन बच्चों के साथ एक सुरंग में भागने लगा। अमेरिका सेना और अमेरिकन आर्मी के कुत्तों ने कुछ देर तक उसे दौड़ाया इसके बाद चारों ओर से घिरा देख बगदादी ने खुद को उड़ा लिया था।
इस्सामिक स्टेट के प्रवक्ता अबु हमजा अल-कुरैशी ने 31 अक्टूबर को ऑडियो मैसेज जारी कर बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की थी। उसने बताया था कि अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को बगदादी के स्थान पर संगठन का नया सरगना बनाया गया है।