अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक शॉपिंग मॉल में भारी गोलीबारी की घटना में 20 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। साथ ही 26 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना अल पासो इलाके के सीएलो विस्ता मॉल में हुई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमारे पास कई हमलावरों के होने की रिपोर्ट है। हम इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।” यह भी कहा जा रहा है कि अभी तक तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है।
Texas Governor Greg Abbott and El Paso police say 20 people have been killed and 26 others wounded in a shooting at an El Paso shopping center. Investigating authorities say “hate crime among the possibilities”: Associated Press https://t.co/Yn2nLNDk0y
— ANI (@ANI) August 4, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पूरी घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, “टेक्सास में भयानक गोलीबारी। रिपोर्ट बहुत खराब हैं, कई मारे गए। राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ काम रहा हूँ। गवर्नर से भी बात किया हूँ और पूरी मदद का भरोसा दिया हूँ।”
Terrible shootings in ElPaso, Texas. Reports are very bad, many killed. Working with State and Local authorities, and Law Enforcement. Spoke to Governor to pledge total support of Federal Government. God be with you all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 3, 2019
Today’s shooting in El Paso, Texas was not only tragic, it was an act of cowardice. I know that I stand with everyone in this Country to condemn today’s hateful act. There are no reasons or excuses that will ever justify killing innocent people….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 4, 2019
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि शूटिंग एक वॉलमार्ट स्टोर में हुई और इसमें 20 लोग मारे गए हैं। एक कर्मचारी ने स्थानीय न्यूज चैनल को बताया कि पुलिस और स्वाट अधिकारी ने क्षेत्र को खाली को खली करा लिया है। पुलिस ने जनता को मॉल से दूर रहने की सलाह दी है।
Multiple people were killed inside the Walmart in El Paso, U.S. state of Texas, said the police. At least one suspect is in custody. pic.twitter.com/rElaepVvGo
— People’s Daily, China (@PDChina) August 3, 2019
बता दें कि इससे पहले जून 2019 के महीने में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में ग्रेजुएशन पार्टी में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पाँच अन्य घायल हो गए थे। फरवरी 2019 में अमेरिका की एक फैक्ट्री में ताबड़तोड़ फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। ये घटना शिकागो से करीब 65 किलोमीटर दूर एयुरा में हुई थी।