दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण फैलाने के बाद चीन कोरोना से सफलतापूर्वक निपटने का दावा करता है। वो अपने सभी लोगों का टीकाकरण करने का दावा भी करता है। लेकिन, वहाँ के कई शहरों से सामने आ रहे वीडियो उसकी अलग ही तस्वीर पेश करते हैं। ये वीडियो चीन की साम्यवादी सरकार की हकीकत की पोल खोलते हैं। इससे इस बात का पता चलता है कि चीन में किस तरह से टीके के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।
हाल ही में एक चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें चीन के जियांग्शी प्रान्त के जिक्सियन काउंटी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। उसमें देखा जा सकता है कि लोग किस कदर वैक्सीन के लिए एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Unbelievable. At the #CCPVirus #COVID19 #Vaccination site at Jinxian County, #Jiangxi Province in #CCP‘s #China.
— Jennifer Zeng 曾錚 (@jenniferatntd) May 25, 2021
By the way, my 78 y/o mum in #Sichuan province in China told me yesterday that she just got vaccinated. Initially only people under 60 could get the vaccine. pic.twitter.com/GTEOrOuhn6
गुआंगझोउ में अस्पताल के बाहर लगी हजारों की भीड़
एक अन्य वीडियो हांगकांग के उत्तर-पश्चिम में स्थित ग्वांगझू शहर का है, जहाँ एक अस्पताल के बाहर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। उस वीडियो को एक साइकिल चला रहे युवक ने शूट किया था, जिसमें अस्पताल से दूर कई ब्लॉकों तक हजारों लोगों की लंबी लाइन थी। यह वीडियो करीब 2:12 मिनट का था।
Long queues seen outside vaccination centres across Guangzhou. Southern Daily said more than 36 million people in Guangdong had received one jab. Vaccine line outside Guangzhou City Hospital, it’s easy to criticize Indian Govt without knowing the reality in other countries. pic.twitter.com/bgNFryMqwy
— Eagle Eye (@SortedEagle) May 28, 2021
बताया जा रहा है कि चीन के कई शहरों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े हैं और ग्वांगझू इन्हीं शहरों में शामिल है। वहाँ लोग टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर गए थे, जिस कारण लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद चीन की सरकार ने लोगों को घरों में ही रहने का आदेश जारी किया है।
दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रान्त में सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर लिवान जिले की पाँच गलियों में रहने वाले लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिशा निर्देश के मुताबिक, हर घर से केवल एक व्यक्ति को हर दिन जरूरत का सामान खरीदने की अनुमति है।
वीडियो में वैक्सीनेशन सेटरों के बाहर हताश लोगों की भारी भीड़ चीन के कोरोना प्रबंधन के दावों की पोल खोलते हैं। अब तो चीन में बनी कोरोना की वैक्सीन पर भी सवाल उठने लगे हैं कि ये संक्रमण से बचाने में कारगर भी है या नहीं?
सेसेल्श ने दुनियाभर में सबसे अधिक टीकाकरण किया था। बावजूद इसके हाल ही वहाँ कोरोना के संक्रमण में वृद्धि हुई है। इससे चीन द्वारा बनाए गए टीके सिनोफॉर्म की विश्वसनीयता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, सेसल्श ने भी अपने लोगों को चीनी वैक्सीन लगवाई थी। इसके अलावा यूएई और बहरीन में सिनोफार्म की दो खुराक संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थीं, जिसके बाद ये दोनों देश अपने लोगों को तीसरी खुराक देने पर विचार कर रहे हैं।