इमरान खान (Imran Khan) को पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री की कुर्सी से अविश्वास मत द्वारा हटाए जाने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के लिए अब रास्ता साफ हो गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके पुराने वीडियो साझा कर रहे हैं, जिनसे वह हिटलर जैसे व्यवहार करते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की कुर्सी गँवाते ही इमरान खान के नजदीकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
कौन हैं शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के भाई हैं। वह पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साल 2018 से वह नेशनल असेंबली के सदस्य हैं। विपक्षी दलों ने उन्हें अपना पीएम उम्मीदवार बनाया है। साल 2018 के चुनावों में भी वह विपक्षी के पीएम उम्मीदवार थे।
शहबाज का जन्म भारत-पाकिस्तान के बँटवारे से पहले उनका परिवार जम्मू के अनंतनाग में रहता था। उनका परिवार व्यापार करता था। इसलिए वह अनंतनाग से अमृतसर चला गया। बँटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान के लाहौर में बस गया। उनका जन्म 23 सितंबर 1951 में लाहौर में हुआ और वहीं से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की।
शहबाज शरीफ ने अपनी राजनीति की शुरुआत 80 के दशक में की थी। साल 1988 में उन्होंने पहला चुनाव जीता था। वे साल 1997 में पहली बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने। इसके बाद वह 2008 और 2013 में भी पंजाब के मुख्यमंत्री रहे। नवाज शरीफ को सेना का करीबी और भारत के प्रति लचीला नजरिया रखना वाला नेता माना जाता है।
हिटलर की तरह व्यवहार
शहबाज शरीफ के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें रैली और सभा संबोधन के दौरान अजीब तरह की हरकत करते नजर आ रहे हैं।
Entertainment will continue in Pakistan. Meet Shahbaz Sharif Next PM of Pakistan & his Highly Entertaining Hand Movements 😂😂 #ShahbazSharif #ImranKhan pic.twitter.com/8jSGMsTUDz
— Rosy (@rose_k01) April 9, 2022
वहीं, पाकिस्तान के सदन का भी उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल और दिमाग की बात कर रहे हैं। जब दिल की बात करते हैं तो इशारा सिर की तरफ करते हैं और जब दिमाग की बात करते हैं तो इशारा दिल की तरफ करते दिख रहे हैं।
With your Heart & Mind: Meet new PM of Pakistan: Shahbaz Shareef 😀pic.twitter.com/kdBcPL2Vxq
— Gaurav Mishra 🇮🇳 (@IamGmishra) April 9, 2022
सत्ता से बाहर होते हुए इमरान के लोगों पर कार्रवाई
इमरान खान की सरकार गिरते ही उनके प्रवक्ता अर्सलान खालिद के घर देर रात छापेमारी की खबर आई है। इसकी जानकारी PTI ने ट्विटर पर साझा की है। छापेमारी के दौरान अर्सलान खालिद और उनके परिजनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। वहीं, इमरान सहित उनके लोगों को देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
Extremely Disturbing News:
— PTI (@PTIofficial) April 10, 2022
Ex Focal person on PM @ImranKhanPTI on Digital, Dr. @arslankhalid_m's home has been raided & they have taken all phones from his family!
He has never abused anyone on social media & never attacked any institutions. @FIA_Agency please look into it
पार्टी की ओर से कहा गया है कि अर्सलान पर कार्रवाई सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर की गई है। पार्टी ने कहा कि अर्सलान ने कभी किसी तो सोशल मीडिया पर एक शब्द भी नहीं कहा है। बता दें कि शहबाज ने कहा था कि नई सरकार बदले की कार्रवाई नहीं करेगी।