कल यानी सोमवार को बकरीद है। उससे पहले जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य है। आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने का राज्य के आम जनजीवन पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दुकानें खुली रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की।
J&K Civil Administration: 300 special telephone booths being established to help public communicate with relatives. Laision Officers activated through Resident Commissioner,Delhi in various places including Aligarh to held students from J&K communicate with families&celebrate Eid https://t.co/sx2ZsLvzmO
— ANI (@ANI) August 11, 2019
राज्य में विरोध-प्रदर्शन और फायरिंग से जुड़ी खबरों को प्रशासन पहले ही खारिज कर चुका है। बकरीद के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। प्रशासन के मुताबिक आवश्यक वस्तुओं का राज्य में पर्याप्त स्टॉक है। 65 दिनों का गेहूॅं, 55 दिनों का चावल, 17 दिनों का मटन, एक महीने का चिकन, 35 दिनों का मिट्टी का तेल, एक महीने का गैस सिलेंडर और 28 दिनों के पेट्रोल का राज्य में स्टॉक है।
Rohit Kansal, Principal Secretary, Planning Commission in Srinagar: We are trying to provide transport at Civil Airport Srinagar, as well as at TRC (Bus Station), so that people can reach their home without any difficulty. #JammuAndKashmir https://t.co/lADTQg1eAJ
— ANI (@ANI) August 11, 2019
प्रशासन ने बताया है कि 300 स्पेशल टेलीफोन बूथ बनाए गए है ताकि लोग अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर सकें। अलीगढ़ और अन्य जगहों पर दिल्ली में मौजूद रेजिडेंट कमिश्नर के जरिए लाइजन ऑफिसर तैनात किए गए हैं, जो यहाँ रह रहे लोगों की घाटी में स्थित अपने परिवार से बात करवाने में मदद करेंगे।
Jammu and Kashmir Police: The situation in the state has remained normal so far. No untoward incident has been reported from anywhere so far. pic.twitter.com/g8uAM94Rf9
— ANI (@ANI) August 11, 2019
कश्मीर डिवीजन के 3,697 राशन दुकानों में से 3,557 खुले हुए हैं। सब्जी, गैस सिलेंडर, चिकन और अंडे लोगों को मोबाइल वैन के माध्यम से घर तक पहुॅंचाने की भी मुकम्मल व्यवस्था प्रशासन ने की है।
#JammuAndKashmir: Rush in markets of POONCH; 6-hour relaxation in Section-144 has been provided here on the eve of Eid al-Adha pic.twitter.com/Aex2vq0GwB
— ANI (@ANI) August 11, 2019
पूंछ में आज धारा 144 में छह घंटे की ढील दी गई ताकि लोग बकरीद को लेकर खरीदारी कर सके। योजना आयोग श्रीनगर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि लोग बिना किसी परेशानी के अपने घर पहुॅंच सके इसके लिए श्रीनगर हवाई अड्डे और बस अड्डों पर वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जहॉं कहीं भी प्रतिबंध लागू हैं वहॉं लोगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए ढील दी गई हैं। कश्मीर के उपायुक्त बशीर खान ने बताया कि घाटी में राशन दुकानें खुली हैं और लोग खरीदारी कर रहे हैं। जगह-जगह प्रतिबंधों में छूट दी गई है।
http://Baseer Khan,Divisional Commissioner,Kashmir: All ration outlets in the valley were open&people were purchasing rations from different locations. Today&yesterday in many areas restrictions were lifted&people were allowed to move and make purchases for Eid which falls tomorrow. https://t.co/b2G0PKRGDE
— ANI (@ANI) August 11, 2019