चुनाव आयोग के साथ हर पार्टी वोट डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मतदाताओं को वोटिंग लिए प्रेरित करने हेतु अब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी आगे आया है। इसके लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वोटिंग के दिन मतदान करने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में छूट देने का ऐलान किया है। यानी, यदि आप मतदान के दिन वोट डालने के बाद पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं, तो आपको पेट्रोल या डीजल के बिल में 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जाएगी।
President of All India petroleum dealers association, Ajay Bansal: The association has decided to give discount of 50 paisa/litre on petrol & diesel across India on the day of election. Any voter can avail the discount after showing the voting mark on his/her finger. (05.04.19) pic.twitter.com/PT8WX1OjhY
— ANI (@ANI) 5 April 2019
शुक्रवार (अप्रैल 5, 2019) को ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (AIPDA) ने अपने एक बयान में कहा, “हम मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के इरादे से ‘प्रमोट वोटिंग’ मुहिम शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत वोट डालने पर 50 पैसे/लीटर की छूट मिलेगी। यह ऑफर इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगा। लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी उँगली पर लगे स्याही का निशान दिखाना होगा।”
AIPDA के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि वोटिंग के दिन हर ग्राहक 20 लीटर ईंधन पर छूट पा सकेगा। बंसल ने उम्मीद जताई है कि 58,000 डीलर सदस्यों में से लगभग 90 फीसदी लोग इस मुहिम में हिस्सा लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सब्सिडी का बोझ तेल कंपनियाँ नहीं बल्कि डीलर्स उठाएँगे। देश में आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होंगे और चुनाव परिणाम 23 मई को आएगा।