उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘पत्रकार’ अजीत अंजुम ने खुला चैलेंज दिया था। उन्होंने अपने एक वीडियो में ये चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वे अपनी सरकार के ही फैसले पर अमल करते है तो वे उन्हें एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे। उनकी चुनौती राज्य में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर थी।
उन्होंने कहा था, “यूपी सरकार का दावा था कि 1 जुलाई से 3 महीने तक यूपी में महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी। उस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत हर रोज 10 लाख लोगों को टीका लगेगा, वैक्सीनेशन होगा। उस हिसाब से देखें तो 10 लाख यानी महीने में 3 करोड़ और 3 महीने में 9 करोड़ लोगों को टीके का प्लान है।” इसी पर निशाना साधते हुए अजीत अंजुम ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ अपने इस फैसले पर अमल कर लेते हैं और सफल हो जाते हैं तो वो एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे।
अब बात करते हैं योगी आदित्यनाथ के सरकार में वैक्सीनेशन ड्राइव पर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्य को पीछे छोड़ते हुए 10 करोड़ से अधिक टीके लगाने के लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार (सितंबर 25, 2021) को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज लगाकर देश का पहला राज्य बन गया है।
यूपी में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व यूपी सरकार के अथक प्रयासों का सुफल है कि प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व अनुशासित नागरिकों को समर्पित है। आप भी लगवाएँ ‘टीका जीत का’…”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन व @UPGovt के अथक प्रयासों का सुफल है कि प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2021
यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व अनुशासित नागरिकों को समर्पित है।
आप भी लगवाएं ‘टीका जीत का’…
उत्तर प्रदेश की इस उपलब्धि के बाद अब लोग अजीत अंजुम से सवाल कर रहे हैं कि यूपी सरकार ने तो चुनौती स्वीकार कर लिया है। वो उन्हें कब सलाम करेंगे। जय नाम के यूजर ने लिखा, “आज यूपी ने 10 करोड़ के टार्गेट को पूरा किया। 3 महीने होने में अभी 5 दिन बाकी हैं और और एवरेज 10 लाख के हिसाब से 3 महीने में ९ करोड़ टीके लग गए। अब देखते हैं अजीत अंजुम जी में सलाम करते हुए वीडियो बनाने की हिम्मत हैं या नहीं। इंतज़ार रहेगा अंजुम जी।”
Hello @ajitanjum योगी को सलाम करते हुए video कब डाल रहे हो? हो गाए ९ करोड़ टीके और अभी ५ दिन बाक़ी हैं तुम्हारे challenge के! https://t.co/rUod7wa32f
— Sanjay Dixit ಸಂಜಯ್ ದೀಕ್ಷಿತ್ संजय दीक्षित (@Sanjay_Dixit) September 25, 2021
वहीं संजय दीक्षित ने लिखा, “हैलो अजी अंजुम योगी को सलाम करते हुए वीडियो कब डाल रहे हो? हो गए 9 करोड़ टीके और 5 दिन अभी बाकी हैं तुम्हारे चैलेंज के।”
सलाम ही करेगा ये मरदूद, नमस्ते नहीं करेगा। वैसे ये सलाम भी नहीं करेगा। वोक लेफ़्टी है ना, थूक के चाट लेगा। मतलब केजरीवाल टर्न ले लेगा।
— The IT Guy (@BornSanatani) September 25, 2021
एक यूजर ने लिखा, “सलाम ही करेगा ये मरदूद, नमस्ते नहीं करेगा। वैसे ये सलाम भी नहीं करेगा। वोक लेफ़्टी है ना, थूक के चाट लेगा। मतलब केजरीवाल टर्न ले लेगा।”
गली के कुत्ते आने जाने वाले वाहनों पर भौंकते हैं पर जब कोई वाहन रोक के दरवाजा खोलता है तो वही कुत्ते अपने स्थान विशेष में अपनी दुम्म दबा कर भाग खड़े होते है। अब मैंने कुत्ते की प्रवृति को व्यक्त किया है आप कुछ और ना समझे।
— Deepak kamat (@dkamat538) September 25, 2021
दीपक कामत ने लिखा, “गली के कुत्ते आने जाने वाले वाहनों पर भौंकते हैं, पर जब कोई वाहन रोक के दरवाजा खोलता है तो वही कुत्ते अपने स्थान विशेष में अपनी दुम्म दबा कर भाग खड़े होते है। अब मैंने कुत्ते की प्रवृति को व्यक्त किया है आप कुछ और ना समझे।”
एमके जवाली ने लिखा, “ये ऐसे पत्रकार हैं जिन का काम केवल विरोध करना है और लोगो मे नेगेटिव एनर्जी पैदा करना है। वैक्सीन का अभाव या उस का उपलब्ध न होने की तो ऐसे बात करते हैं कि जैसे कोई पानी निकालने वाला पम्प जमीन में लगा है और एक दिन में लगा कर लोगो को उपलव्ब्ध करा दो। जैसे सरकारी हैंड पम्प हो।”
Haan bhai Ajit anjum..video nahi aaya abhi tak tumhara…aur haan agar banao toh poori respect ke saath banana maharaj ji kaa…future ke PM hain wo 🤣🤣🤣
— Gautam Kotwal 🇮🇳 (@gautamkotwal81) September 25, 2021
वहीं गौतम कोतवाल ने लिखा, “हाँ भाई अजीत अंजुम…वीडियो नहीं आया अभी तक तुम्हारा…और हाँ अगर बनाओ तो पूरे आदर के साथ बनाना महाराज जी का… भविष्य के प्रधानमंत्री हैं वो।”