Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टमीडिया'इतने टीके लग गए तो CM योगी को 10 बार सलाम करूँगा.. चैलेंज है':...

‘इतने टीके लग गए तो CM योगी को 10 बार सलाम करूँगा.. चैलेंज है’: यूपी में 10 करोड़ वैक्सीनेशन, अजीत अंजुम को खोज रहे लोग

अजीत अंजुम ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ अपने इस फैसले पर अमल कर लेते हैं और सफल हो जाते हैं तो वो एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे अब लोग पूछ रहे हैं कि वो अपने वादे पर अमल करते हुए वीडियो बनाएँगे?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘पत्रकार’ अजीत अंजुम ने खुला चैलेंज दिया था। उन्होंने अपने एक वीडियो में ये चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वे अपनी सरकार के ही फैसले पर अमल करते है  तो वे उन्हें एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे। उनकी चुनौती राज्य में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर थी। 

उन्होंने कहा था, “यूपी सरकार का दावा था कि 1 जुलाई से 3 महीने तक यूपी में महा वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी। उस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत हर रोज 10 लाख लोगों को टीका लगेगा, वैक्सीनेशन होगा। उस हिसाब से देखें तो 10 लाख यानी महीने में 3 करोड़ और 3 महीने में 9 करोड़ लोगों को टीके का प्लान है।” इसी पर निशाना साधते हुए अजीत अंजुम ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ अपने इस फैसले पर अमल कर लेते हैं और सफल हो जाते हैं तो वो एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे।

अब बात करते हैं योगी आदित्यनाथ के सरकार में वैक्सीनेशन ड्राइव पर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बड़ा मुकाम हासिल किया है। कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश ने अन्य राज्य को पीछे छोड़ते हुए 10 करोड़ से अधिक टीके लगाने के लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार (सितंबर 25, 2021) को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज लगाकर देश का पहला राज्य बन गया है। 

यूपी में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट भी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व यूपी सरकार के अथक प्रयासों का सुफल है कि प्रदेश में 10 करोड़ से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। यह उपलब्धि प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व अनुशासित नागरिकों को समर्पित है। आप भी लगवाएँ ‘टीका जीत का’…”

उत्तर प्रदेश की इस उपलब्धि के बाद अब लोग अजीत अंजुम से सवाल कर रहे हैं कि यूपी सरकार ने तो चुनौती स्वीकार कर लिया है। वो उन्हें कब सलाम करेंगे। जय नाम के यूजर ने लिखा, “आज यूपी ने 10 करोड़ के टार्गेट को पूरा किया। 3 महीने होने में अभी 5 दिन बाकी हैं और और एवरेज 10 लाख के हिसाब से 3 महीने में ९ करोड़ टीके लग गए। अब देखते हैं अजीत अंजुम जी में सलाम करते हुए वीडियो बनाने की हिम्मत हैं या नहीं। इंतज़ार रहेगा अंजुम जी।”

वहीं संजय दीक्षित ने लिखा, “हैलो अजी अंजुम योगी को सलाम करते हुए वीडियो कब डाल रहे हो? हो गए 9 करोड़ टीके और 5 दिन अभी बाकी हैं तुम्हारे चैलेंज के।”

एक यूजर ने लिखा, “सलाम ही करेगा ये मरदूद, नमस्ते नहीं करेगा। वैसे ये सलाम भी नहीं करेगा। वोक लेफ़्टी है ना, थूक के चाट लेगा। मतलब केजरीवाल टर्न ले लेगा।”

दीपक कामत ने लिखा, “गली के कुत्ते आने जाने वाले वाहनों पर भौंकते हैं, पर जब कोई वाहन रोक के दरवाजा खोलता है तो वही कुत्ते अपने स्थान विशेष में अपनी दुम्म दबा कर भाग खड़े होते है। अब मैंने कुत्ते की प्रवृति को व्यक्त किया है आप कुछ और ना समझे।”

एमके जवाली ने लिखा, “ये ऐसे पत्रकार हैं जिन का काम केवल विरोध करना है और लोगो मे नेगेटिव एनर्जी पैदा करना है। वैक्सीन का अभाव या उस का उपलब्ध न होने की तो ऐसे बात करते हैं कि जैसे कोई पानी निकालने वाला पम्प जमीन में लगा है और एक दिन में लगा कर लोगो को उपलव्ब्ध करा दो। जैसे सरकारी हैंड पम्प हो।”

वहीं गौतम कोतवाल ने लिखा, “हाँ भाई अजीत अंजुम…वीडियो नहीं आया अभी तक तुम्हारा…और हाँ अगर बनाओ तो पूरे आदर के साथ बनाना महाराज जी का… भविष्य के प्रधानमंत्री हैं वो।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -