समाचार चैनल India today और ‘रिपब्लिक टीवी’ ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने-अपने पक्ष चुने हैं। जहाँ रिपब्लिक टीवी पर अर्नब गोस्वामी सुशांत सिंह की मौत को लेकर जाँच और न्याय की माँग कर रहे सुशांत के परिवार के साथ खड़ा है, वहीं India Today चैनल अभिनेता की मौत के मामले में आरोपित रिया चक्रवर्ती के बचाव में आ गया है और उसके खिलाफ विभिन्न समाचार एजेंसियों द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठा रहा है। इस एक मामले ने दोनों चैनलों के बीच प्रतिद्वंद्विता को एक तरह की जंग में बदल दिया है।
8 सितंबर को, India Today के पत्रकार राहुल कंवल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि जो ‘बनाना रिपब्लिक’ चैनल रिया चक्रवर्ती का साक्षात्कार करने के लिए इंडिया टुडे पर सवाल उठा रहा था, वही मुंबई शहर में इस उम्मीद में रिया चक्रवर्ती का पीछा शहर भर में कर रहा है कि वह उनसे बात करेगी। राहुल कंवल ने कहा कि ‘इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू मिला, जो आप चाहते थे।’ उन्होंने अर्नब गोस्वामी की तुलना हिटलर के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स से भी की।
Same #BananaRepublic channels that were questioning @IndiaToday for interviewing @Tweet2Rhea are hounding Rhea all over town desperately hoping she will speak to them. So why be a sore loser. @IndiaToday got an interview you wanted. Learn to lose with grace Goebbels.
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) September 8, 2020
रिपब्लिक टीवी ने बिना समय व्यर्थ किए हुए इंडिया टुडे, आज तक और अरुण पुरी को ट्विटर पर टैग किया और जवाब में उन्होंने शीर्ष पाँच समाचार चैनलों के साप्ताहिक टीआरपी डेटा साझा किए। रिपब्लिक ने लिखा, “क्या आप हमारी शुभकामनाओं के साथ अपने न्यूज़डेस्क को यह (साप्ताहिक टीआरपी रिपोर्ट) दे सकते हैं और बता सकते हैं कि उन्हें आराम करने की जरूरत है?”
Dear @indiatoday, @aajtak and @aroonpurie, can you give this to your newsdesk with our compliments and tell them to take a chill pill? They seem a little too stressed. pic.twitter.com/SbTok5Bw4D
— Republic (@republic) September 8, 2020
ज्ञात हो कि रिपब्लिक भारत और रिपब्लिक टीवी, दोनों ही क्रमशः शीर्ष पाँच हिंदी और अंग्रेजी समाचार चैनलों में टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में दोनों चैनलों के बीच जारी है विवाद
इंडिया टुडे के राहुल कंवल, और रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी शो और सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जब राजदीप सरदेसाई ने एक हफ्ते पहले ही रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया, तो अर्नब गोस्वामी ने अपने ‘पूर्व-बॉस’ पर कड़ा प्रहार किया था।
इस विवादित साक्षात्कार के बाद अपने शो के दौरान, सुशांत की बहन के हवाले से अर्नब ने कहा कि ‘इंडिया टुडे’ ने भारत के 130 करोड़ लोगों को धोखा दिया है क्योंकि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को एक मंच प्रदान किया है, जो मामले में मुख्य आरोपित है।
उन्होंने कहा, “क्या देश भूल सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपित हैं? क्या देश यह भूल सकता है कि सुशांत मामले में रिया संदिग्ध है?” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह चैनल इस घटना के अपने पक्ष को समझाने के लिए उसे मंच प्रदान कर के एक संदिग्ध व्यक्ति को एक ‘महान व्यक्ति’ के रूप में पेश करने का प्रयास कर रहा है? चर्चा के दौरान सुशांत सिंह राजपूत को ‘औसत दर्जे का अभिनेता’ कहने के लिए राजदीप सरदेसाई की आलोचना भी हुई है।