सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से मीडिया चैनलों में और अखबारों में तरह-तरह की बातें चल रही हैं। कोई उनके प्रोफेशनल लाइफ पर बात कर रहा है। कोई उनके निजी जीवन पर टिप्पणियाँ कर रहा है। इसी बीच मिड-डे अखबार का एक कारनामा उजागर हुआ है।
दरअसल, मिड-डे ने अपने एक लेख में सुशांत को बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित बताया और जब फिल्म एडिटर अपूर्वा ने इस पर उनके सूत्रों के बारे में पूछा। तो फौरन आर्टिकल से बाइपोलर डिसऑर्डर हटाकर डिप्रेशन कर दिया।
इस बात को अपूर्वा ने खुद ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “आज मिड-डे ने अपनी स्टोरी में एक अज्ञात मनोवैज्ञानिक के हवाले से दावा किया कि सुशांत को बाइपोलर डिसऑर्डर है। मगर जैसे ही मैंने इस अज्ञात सूत्र के बारे में पूछा, लेख को फौरन एडिट कर दिया गया और उसकी बीमारी को डिप्रेशन में बदल दिया गया।” अपूर्वा मिड-डे की इस हरकत को उजागर करते हुए अपील करते हैं कि कंगना के प्रति अपनी नफरत की आड़ में अन्याय को ढँकने काम न करें।
Today Mid-Day carried a story claiming a psychiatrist confirmed #SushantSinghRajput had ‘bipolar disorder’. After I called out the anonymous source, the article was edited & his illness was changed to ‘depression’. Dont let your hate for Kangana allow for a cover up of injustice. pic.twitter.com/9wnJzfiG0T
— Apurva (@Apurvasrani) July 21, 2020
यहाँ बता दें मिड-डे में सुशांत के ऊपर ये स्टोरी करने वाले रिपोर्टर का नाम फैजान खान है। जिन्होंने अपनी स्टोरी की हेडलाइन में भी उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित बताया । लेकिन बाद में हेडलाइन बदलकर ये लिख दिया कि सुशांत लगातार डॉक्टर बदल रहे थे और दवाई भी छोड़ रहे थे। इसकी पुष्टि मनोवैज्ञानिक ने पुलिस के सामने की है।
@filmfare also tweeted this a few hours ago. When we questioned the source, the tweet has mysteriously disappeared. pic.twitter.com/clVFyqVCTU
— Avanti R Sachdeva (@AvantiSachdeva) July 21, 2020
मिड-डे की हरकत उजागर होने के बाद यूजर फिल्मफेयर को लेकर भी गौर करवा रहे हैं। स्क्रीनशॉट में बताया जा रहा है कि फिल्मफेयर ने भी सुशांत को बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित बताया। मगर, जब सवाल पूछे गए तो ट्वीट डिलीट हो गया।
Legal action must be taken against these people and publications diagnosing deceased people as mentally ill. What a pathetic attempt at journalism. Shame on you, Mid-day.
— BE THE CHANGE (@_transform) July 21, 2020
सोशल मीडिया यूजर्स ये सब देखकर ऐसे लोगों पर लीगल कार्रवाई की माँग उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि आज एक मृत व्यक्ति को मानसिक तौर पर पीड़ित बताया जा रहा है। ये पत्रकारिता का कैसा घटिया प्रयास है। शर्म आनी चाहिए। यूजर्स के अनुसार, बॉलीवुड का माफिया अब वही कर रहा है जो कंगना ने अनुमान लगाया था। ये लोग ऐसे लेखों से मुद्दे को भटकाकर खुद को बचाना चाहते हैं।