कानपुर के बिल्हौर के एक गाँव को लेकर नवभारत टाइम्स के एक पत्रकार ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में दिखाया गया कि कैसे बिल्हौर के एक गाँव में अंडेनुमा गोले मिले हैं और ग्रामीण इसे लेकर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। पत्रकार ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि पुलिस सूचना होने पर इसे देखने आई थी और जाँच के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पत्रकार का नाम सुमित शर्मा है। वह नवभारत टाइम्स के लिए काम करते हैं। उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करके ये वीडियो डाली। उन्होंने लिखा, “कानपुर के बिल्हौर के एक गाँव में मिले अंडेनुमा गोले… ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा… पुलिस के पहुँचने पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा।”
कानपुर के बिल्हौर के एक गांव में मिले अंडेनुमा गोले… ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा… पुलिस के पहुंचने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा. @NavbharatTimes @Uppolice pic.twitter.com/bf99OK8UOE
— Sumit Sharma (@sumitsharmaKnp) December 11, 2022
इस ट्वीट को चूँकि उन्होंने यूपी पुलिस को भी टैग किया था तो इस पर कानपुर पुलिस कमिश्नर की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने वीडियो पर जो जवाब दिया उसके कारण अब पत्रकार का मजाक बन रहा है और कहा जा रहा है कि हर बात को सनसनी बनाकर नहीं पेश करना चाहिए।
दरअसल कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा था, “कुछ भी संदिग्ध नहीं है, ये किसी जानवर का मल है।”
कुछ भी संदिग्ध नही है, किसी जानवर का मल है।
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) December 11, 2022
इस ट्वीट के आते ही प्रतिक्रियाओं की भरमार लग गई। इकोनॉमिक टाइम्स की पत्रकार अनुराधा शुक्ला ने लिखा, “ये बहुत ज्यादा कमाल था।”
This is so hilarious 😂😂 https://t.co/0bGg6HlELP
— Anuradha Shukla (@anu1122) December 11, 2022
रतन लाल ने कहा, “मेरे दादाजी की मौत हो गई। मैं अर्थी को कंधो पर लेकर जा रहा हूँ। लेकिन यह ट्वीट देखने के बाद अब हँसता हँसता जा रहा हूँ।”
मेरे दादाजी की मौत हो गई,
— Ratan Lal CA (@saffronmemes) December 11, 2022
में अर्थी को कंधो पर लेकर जा रहा हु,
लेकिन यह ट्वीट देखने के बाद अब हँसता हंसता जा रहा हू
विष्णु ने कहा, “शायद ये डायनासोर का मल होगा। मुझे नहीं लगता कि कोई जानवर इतना बड़ा ठोस, गोलाकार मल करता होगा।”
शायद डायनासोर का मल होगा।
— VISHNU Вишну (@113tiwarivishnu) December 11, 2022
नहीं तो मुझे नहीं लगता की कोई जानवर इतना बड़ा ठोस, गोलाकार मल करता होगा।
एक यूजर ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से कहा, “आप तो खुलासा कर दिए। अभी तो साहब सनसनी बना ही रहे थे।”
aap yahin khulasa kar diye batao😹 upar wale saab abhi san sani bana hi rahe the😝
— Rich (@isay_nobita) December 12, 2022