प्रोपेगंडा पत्रकार राजदीप सरदेसाई 1 महीने तक ‘इंडिया टुडे’ चैनल से ऑफ एयर रहने के बाद अब फिर से स्क्रीन पर लौट आए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के दौरान एक प्रदर्शनकारी नवरीत सिंह की मौत को लेकर फेक न्यूज़ फैलाने के बाद चैनल ने उन्हें ऑफ एयर कर दिया था। इसके बाद चर्चा चल रही थी कि वो ‘इंडिया टुडे’ छोड़ सकते हैं। अब वो फिर से रात 9 बजे के शो में वापस लौट आए हैं।
अपने 9 बजे के शो से पहले उसके मुद्दे को बता कर उन्होंने मंगलवार (फरवरी 23, 2021) को ट्विटर पर वापसी की घोषणा की। इसमें उन्होंने लिखा कि वो आज रात दिशा रवि को टूलकिट मामले में मिली जमानत, ममता बनर्जी के परिवार के खिलाफ चल रही CBI जाँच राजनीतिक बदला है या कानून की प्रक्रिया और महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर बात करेंगे। इसके बाद वो शो में बतौर एंकर लौटे भी।
Tonight 9 pm on News Today: Disha Ravi gets bail: decoding the order; Mamata family under CBI scanner: political vendetta or rule of law? @mahuamoitra and @zafarislam face off ; and why are Covid cases rising in Maharashtra.; top docs join. News without the noise @IndiaToday
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 23, 2021
कई लोगों ने तंज कसते हुए उनसे पूछा कि क्या नौकरी वापस मिल गई? एक व्यक्ति ने पूछा कि उन्हें फिर से ऑन एयर क्यों किया जा रहा है? एक यूजर ने लिखा कि राजदीप सरदेसाई फिर से ज़हर फैलाने लौट आए हैं। वहीं कुछ ने उन्हें राहुल गाँधी द्वारा उत्तर-दक्षिण के राज्यों के बीच फूट डालने वाले बयान देने पर बात करने को कहा। एक व्यक्ति ने उन्हें सलाह दी कि अगर उनके पास आत्मसम्मान होता तो वो उस दफ्तर में कदम नहीं रखते।
राजदीप सरदेसाई ने तिरंगे में लिपटी मृतक की लाश की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा था कि गणतंत्र दिवस के दिन ‘किसान’ की मौत पुलिस की गोली से हुई है। राजदीप ने ट्विटर पर लिखा था, “पुलिस फायरिंग में आईटीओ पर 45 साल के नवनीत की मौत हो गई है। किसानों ने मुझे बताया कि उसका ‘बलिदान’ व्यर्थ नहीं जाएगा।” जबकि वीडियो में साफ़ दिख रहा था कि उसकी मौत ट्रैक्टर से स्टंट करते हुए हुई, जब वो पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ रहा था।