राजदीप सरदेसाई के ख़िलाफ़ इंडिया टुडे की कार्रवाई से लिबरल गिरोह बिलबिला उठा है। एक ओर जहाँ राजदीप ने स्वयं इस एक्शन से आहत होकर अपना इस्तीफा समूह को सौंप दिया है। वहीं उनकी पत्नी सागरिका घोष समेत कई कॉमरेड भी उनके समर्थन में उतरे हैं।
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर पलटने से एक किसान प्रदर्शनकारी की मौत हुई और राजदीप ने बिन प्रमाणिकता जाँचे ये फैला दिया कि उस किसान की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। सागरिका ने अब अपने पति राजदीप का इसी एंगल पर बचाव करते हुए समझाया है कि कैसे डेवलवपिंग स्टोरी में सच्चाई हर घंटे बदलती है।
In a fast developing story realities change every hour, the story was changed& corrected within minutes, retraction given. The tragedy is that in going after journalists, we lose sight of the real issues and the dead 24 year old farmer #FarmersProtest. Don’t shoot the messenger! https://t.co/RcQmJCtmGs
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) January 28, 2021
उन्होंने लिखा, “तेजी से सामने आ रही डेवलपिंग स्टोरी में हर घंटे सच्चाई बदलती है। जानकारी आते ही कहानी बदल दी गई और उसे सही किया गया। दुखद यह है कि पत्रकार के पीछे पड़ने में हम वास्तविक मुद्दों और 24 साल के मृत किसान से ध्यान हटा लेते हैं। वाहक को मत गोली मारिए।”
सागरिका का यह ट्वीट दिलीप शेरीन के ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “राजदीप सरदेसाई को ऑफ एयर करना कुछ ज्यादा है… कल्पना करिए अगर इसे नियम बना दिया गया तो नग्र चैनल कैसे होंगे। एक गलती के बाद भी राजदीप एक ब्रेक डिजर्व करते हैं।”
इसी तरह निखिल वागले लिखते हैं, “अब इंडिया टुडे देखने का एक माह तक कोई मतलब नहीं है जब सबसे विश्वसनीय एंकर ही ऑफ एयर किया जा चुका हो। दर्शकों को भी ब्रेक लेना चाहिए।।”
No point in watching @IndiaToday for a month when its most credible anchor is off the air. Viewers need break too!
— nikhil wagle (@waglenikhil) January 28, 2021
ऑल्ट न्यूज संस्थापक प्रतीक सिन्हा लिखते हैं, “इंडिया टुडे समूह अपने वेतन बिल पर बहुत बचत कर सकता है अगर वे गलत सूचना के लिए समाचार एंकरों / पत्रकारों को दंडित करने की अपनी नीति को लागू करने में बराबर रहें।”
India Today group can save a lot on its salary bill if they become consistent in implementing their policy of penalising news anchors/reporters for misinformation.
— Pratik Sinha (@free_thinker) January 28, 2021
मोहम्मद थारिक लिखते हैं, “हम आपको मिस करेंगे राजदीप सरदेसाई। चुनावी नतीजों के लिए और विश्लेषण के लिए। आप और प्रणय रॉय मेरी पहली प्राथमिकता हो। नए प्लेटफॉर्म पर जल्दी आओ।”
Will miss you @sardesairajdeep on air..
— Mohamed Tharik (@tharikjalal) January 28, 2021
For the election results and analysis you and @PrannoyRoyNDTV are my first choice. Come again in a new platform.
प्रशांत भूषण ने लिखा, “इंडिया टुडे पूरी तरह बहानेबाजी करते हुए गोदी मीडिया में शामिल हो गया है। राजदीप सरदेसाई को ऑफ एयर, सैलरी में कटौती, वो भी एक वापस लिए जा चुके ट्वीट के लिए। अगर ये पॉलिसी लगातार अपनाए तो ज्यादातर एंकर पर कार्रवाई करनी पड़ेगी।”
India Today fully joins Godi media ranks, shedding all pretence: Takes Anchor Rajdeep Sardesai Off Air, Cuts Month’s Salary for Retracted Tweet. If they followed this policy consistently, they would have to sack most of their anchors https://t.co/ziEIlTcwXv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 28, 2021
पूर्व सांसद शाहिद सिद्दकी लिखते हैं, “इंडिया टुडे/आजतक फ्री में अपना चैनल चला सकते हैं अगर गलत समाचार और झूठी खबरों पर इसी तरह सैलरी काट लें। मुफ्त में मौज ही मौज।”
India Today/ Aaj Tak free main apna channel chala sakte hain agar galat samachar aur jhuti khabron par isi tarah Tankha kaat lein. Mufat main mauj hi mauj https://t.co/Zos3ViCS3R
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) January 28, 2021
बता दें कि इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को आज इंडिया समूह के प्रबंधन ने दो हफ्ते तक के लिए ऑफ एयर कर दिया। इसके अलावा उनकी एक माह की सैलरी भी काटे जाने का निर्णय लिया गया। सरदेसाई पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर उनके कुछ पोस्ट्स को लेकर की गई। इसके बाद उनके इस्तीफे देने की बात सामने आई और लिबरल गिरोह सोशल मीडिया पर उनके लिए बिलबिलाता दिखा।