अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की खातिर सदैव मैदान में डटी रहने वाली द वायर पत्रकार रोहिणी सिंह ने साल 2022 में यूपी चुनावों के मद्देनजर कोई भी भविष्यवाणी करने से मना कर दिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि अगर उन्होंने विपक्षी पार्टी की जीत को लेकर अनुमान लगाए और वो नहीं जीतीं तो सत्ताधारी पार्टी की आईटी सेल उनके पीछे पड़ जाएगी।
ये ट्वीट रोहिणी ने 5 मार्च 2022 को किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी करना और ऐसा नहीं होने पर, कोई कुछ नहीं कहता। मगर यदि आप विपक्षी दल की जीत की भविष्यवाणी करते हैं और ऐसा नहीं होता तो आईटी सेल और दशक की सबसे शक्तिशाली सरकार आप पर जोर दिखाएगी। चुनाव बराबरी का है ये कहना ही सबसे ज्यादा सुरक्षित है।”
रोहिणी के इस ट्वीट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका धड़ल्ले से मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें 2017 में की गई भविष्यवाणी के बाद हुई फजीहत याद है। एक्स-सेकुलर नाम के ट्विटर हैंडल से रोहिणी सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया आई और तंज कसते हुए बताया गया कि जो रोहिणी ने कहा है उसका अनुवाद है, “मैंने साल 2017 में फेक न्यूज फैलाई कि सपा जीत रही है और मुझे बदले में 2 बीएचके फ्लैट मिला। आईटी भक्त आज भी मुझे ट्रोल करते हैं। इसलिए मैं अब कोई अनुमान नहीं लगाऊँगी।”
Translation : I spread fake news that SP was going to win in 2017 and was awarded 2 BHK for that .. IT cell Bhakts still troll me😭😭😭 so I am not going to predict anything anymore pic.twitter.com/vK8kn4U8Jw
— exsecular (@ExSecular) March 6, 2022
सहेली मुखर्जी ने इस ट्वीट पर रोहिणी को आड़े हाथों लेते हुए एक और अनुवाद किया और बताया कि इस ट्वीट में रोहिणी कहना चाहती हैं, “मैं अच्छे से जानती हूँ कि भाजपा ही जीतेगी लेकिन मेरे 2 बीएचके के लए मुझे समाजवादी पार्टी को समर्थन देना है। इसलिए जब भी रिजल्ट आएँ तो कृपया मुझपर चिल्लाना मत।”
Translation: I am well aware that BjP will win,but for the sake of my 2 BHK I need to support SP,now when the results will be out please don't scream at me 🙏
— Saheli Mukherjee (@saheli_mukherje) March 6, 2022
कुछ अन्य यूजर्स भी है जो इस तरह रोहिणी द्वारा कोई भी टिप्पणी न दिए जाने पर कह रहे हैं कि रोहिणी को मालूम है इस बार योगी सरकार आएगी। इसलिए निराश होकर वो ऐसे ट्वीट कर रही हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें बुरा लग रहा है कि वो 2BHK फ्लैट को 3-4 BHK में अपग्रेड नहीं करवा पाएँगी, क्योंकि न तो सपा आएगी और न ही उन्हें ये फायदा मिलेगा।
She saw Akiles wave last time and got 2BHK for that. But this time, no 3 BHK or ticke tot family. So she is playing safe ! Good lesson learnt Rohini ! https://t.co/DPPEewUpnS
— ❗ (@ReadIndyan) March 6, 2022
साल 2017 में रोहिणी सिंह के दावे
गौरतलब है क पाँच साल पहले साल 2017 में जब विधानसभा चुनाव थे तब रोहिणी सिंह बीजेपी के ख़िलाफ़ माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं। 2017 में चुनाव के नतीजे आने से पहले तक रोहिणी का दावा यही था कि राज्य में बीजेपी संघर्ष कर रही है, उनका सत्ता में आने का कोई चांस नहीं है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “यूपी में घूम रही हूँ और नोटबंदी के कारण गुस्सा हर जगह देखने को मिल रहा है। अचंभित हूँ कि दिल्ली के विश्लेषक कैसे इसे नजर अंदाज कर रहे हैं।” सपा के लिए माहौल बनाते हुए रोहिणी ने एक ट्वीट में अपना चुनावी विश्लेषण बताया था। उन्होंने लिखा था “सबसे बड़ी लूजर भाजपा होगी, आरएलडी को 2 फायदे होंगे। गठबंधन उम्मीद से भी ज्यादा फायदा देने वाला है।”