एनडीटीवी कई बार ऐसी ख़बरें करता रहता है, जिससे आतंकियों और पाकिस्तान को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मदद मिलती रहती है। अब इसी फेरहिस्त में एनडीटीवी की निधि राजदान का नया कारनामा सामने आता है। निधि जिस ट्विटर अकाउंट से अक्सर सार्वजनिक रूप से बातें किया करती थीं और इमोजी-इमोजी खेला करती थीं, वो आतंकवादी का निकला। निधि ‘Kashmirosint’ नामक ट्विटर हैंडल से अक्सर बातचीत किया करती थीं। अब सामने आया है कि ये ट्विटर अकाउंट आतंकवादियों द्वारा संचालित किया जाता था और इसके द्वारा प्रोपेगंडा व फेक न्यूज़ फैलाया जाता था।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक आतंकी दम्पति को गिरफ़्तार किया जो वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करते थे। दिल्ली दंगों में भी इन दोनों के हाथ सामने आ सकते हैं। इससे पता चलता है कि इन दंगों की प्लानिंग काफी पहले से की जा रही थी और यह सब एक दिन में नहीं हुआ। नीचे संलग्न किए गए ट्वीट में आप देख सकते हैं कैंसे निधि राजदान एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार आतंकवादियों के ट्विटर हैंडल के साथ इमोजी-इमोजी खेला करती थीं:
Read very carefully , it’s scary …
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 9, 2020
ISIS terrorists were planning to attack Delhi
They created twitter handle @kashmirosint
Just see the friendship
कल ISIS के आतंकी पकड़े जो दिल्ली में आत्मघाती हमला करने वाले थे
आतंकवादियों और एक पत्रकार की दोस्ती देखिये
ये सच है pic.twitter.com/wSp11voSFf
कश्मीर का रहने वाला दम्पति जहाँजैब सामी और उसकी पत्नी हिंदा बसीर बेग को आज हिरासत में लिया गया था। वही दोनों इस ट्विटर अकाउंट को चलाते थे। जहाँजैब सामी नामक यह व्यक्ति अफगानिस्तान के आईएसकेपी संगठन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ सम्पर्क रखने के कारण भारतीय इंटेलिजेंस की नजरों में आया। यह संगठन अफगानिस्तान में आईएस का सहयोगी है।
पुलिस के अनुसार, ऐसा मालूम पड़ता है कि यह व्यक्ति फिदायीन हमले की तैयारी में था और इसके लिए हथियारों को भी जमा करने की कोशिश में था। उसकी पत्नी हिंदा बसीर बेग को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया। उनसे एनडीटीवी के लिंक्स सामने आने के बाद अब एक बार फिर से उसकी किरकरी हो रही है।