पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों का कैंप एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इंटेलीजेंस और काउंटर टेरर ऑपरेटिव्स द्वारा दी जानकारी के अनुसार, यहाँ भारत पर हमला करने के लिए जैश-ए-मोहम्मद के 27 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया है।
इस कैंप का नेतृत्व आतंकी मसूद अजहर के बेटे यूसुफ अजहर द्वारा किया जा रहा है। इस कैंप में तैयार किए जा रहे 27 आतंकियों में से 8 आतंकी POK से हैं। जबकि इन्हें तैयार करने वाले 2 प्रशिक्षक पाकिस्तान के पंजाब से और बाकी 3 अफगानिस्तान से हैं।
मालूम हुआ है कि इन 27 आतंकियों की ट्रेनिंग इस हफ्ते खत्म हो जाएगी, जिसके बाद ये भारत में आतंकी मनसूबों को अंजाम देने के लिए तैयार होंगे। ऑपरेटिव्स के मुताबिक, पिछले साल पाकिस्तान के बालाकोट में जिस वक्त भारत ने एयर स्ट्राइक किया था, उस वक्त इस कैंप में करीब 300 आतंकी ट्रेनिंग ले रहे थे।
27 terrorists now being trained at Balakot for attack on India, says Intel
— Hindustan Times (@htTweets) February 7, 2020
(report by Shishir Gupta)https://t.co/qVhPvFugpa pic.twitter.com/Bvp9F43TWV
बता दें कि बालाकोट में आतंकियों द्वारा चालू किए गए कैंप से संबंधित ये जानकारियाँ उस समय सामने आई हैं, जब सुरक्षाबलों द्वारा लगातार घाटी में आतंकियों पर कार्रवाई चालू है और आए दिन किसी न किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना मिलती रहती है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसर कश्मीरी घाटी में अब भी कम से कम 102 आंतकी सक्रिय हैं। इनमें 59 लश्कर ए तैयबा के, 27 जैश-ए-मोहम्मद के और 6 हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैं।
पिछले दिनों इन्हीं आतंकियों के मनसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान अवंतीपोरा से जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को दौड़ते हुए गिरफ्तार किया था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला था कि ये चारों जेएमएम के सक्रिय आतंकवादियों को सहायता प्रदान कर रहे थे और इसी सिलसिले में वे फ़िर से आए थे।
भारत को दहलाने के लिए बालाकोट में ट्रेनिंग ले रहे हैं 27 कुख्यात आतंकी, इस सप्ताह खत्म हो जाएगा प्रशिक्षणhttps://t.co/kUtNQpjnpJ
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 7, 2020
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर बमबारी की थी और कैंप को तबाह कर दिया था। हालाँकि, पाकिस्तान बार-बार इस स्ट्राइक से इनकार करता रहा लेकिन बाद में भारत सरकार ने इसके सबूत भी दिए थे और पाकिस्तान के झूठे दावों को खारिज किया था।
जिहादी लगे हैं बालाकोट को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में: सही निकली जनरल रावत की आशंका
बालाकोट में फिर सक्रिय जैश आतंकी: सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए 40-50 फिदायीन ले रहे ट्रेनिंग