जम्मू कश्मीर के कुलगाम में लोवरमुंडा इलाके में इस समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कुलगाम, नॉर्थ कश्मीर में आता है और फिलहाल यहाँ पर इलाके को घेर लिया गया है। कश्मीर जोन की पुलिस की तरफ से कहा गया है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है। भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के करीब 30 मिनट बाद सेना की तरफ से पुष्टि की गई कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम एनकाउंटर में 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। लोवरमुंडा में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है।
Jammu & Kashmir: 4 terrorists have been killed in the encounter between personnel of Indian Army, Central Reserve Police Force, police & terrorists in Gudder area of #Kulgam; Operation is still underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/2XFAcsLdGP
— ANI (@ANI) April 27, 2020
J&K: Encounter underway b/w security forces&terrorists in Lowermunda, Kulgam; 3 terrorists are reportedly trapped, firing underway: CRPF
— ANI (@ANI) April 27, 2020
(The visual tweeted earlier was from Kulgam’s Gudder area where 4 terrorists have been neutralised in an ongoing operation) pic.twitter.com/7RrxNQvP56
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के गस्ती दल पर फायरिंग की। इससे पहले शनिवार को भी जम्मू कश्मीर में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए थे। यह एनकाउंटर साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में हुआ था।
कोरोना वायरस के चलते शवों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह
रिपोर्ट्स के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल राजू घुसपैठ रोधी ग्रिड (सीआईजी) को और चाक चौबंद करने के लिए सैन्य अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर बैठक कर रहे हैं ताकि आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा पार करने का कोई मौका नहीं मिले। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के साथ नियंत्रण रेखा पर संघर्ष और मुठभेड़ की स्थिति में, सैनिकों से शवों को लेकर अत्यंत सावधानी बरतने को कहा गया है क्योंकि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
Three terrorists neutralised in an ongoing operation in Kulgam’s Lower Munda: Indian Army#JammuAndKashmir pic.twitter.com/7puB0DQzvQ
— ANI (@ANI) April 27, 2020
2020 में अब तक 50 आतंकी हुए ढेर
जम्मू कश्मीर में इस वर्ष अब तक आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई शीर्ष कमांडरों समेत 50 आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में सुरक्षा बलों के 17 जवान शहीद हुए हैं। मारे गए 50 आतंकवादियों में से 18 आतंकवादी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान मारे गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि लश्कर के जिला कमांडर मुजफ्फर अहमद भट समेत चार आतंकवादी को 15 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डायलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया था। इससे पहले 25 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कारी यासिर सहित तीन आतंकवादी मारे गए। इसमें हमारे तीन सैनिक भी घायल हो गए थे।
9 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सजाद नवाब डार को मार गिराया था। उन्होंने बताया 15 जनवरी को हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर हारून वानी को जम्मू-कश्मीर के डोडा के गुंडाना इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
आगे की जानकारी देते हुए, कहा कि 14 मार्च से केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान 18 आतंकवादी मारे गए थे। इस वर्ष नौ नागरिकों को भी आतंकवादियों द्वारा मार दिया गया है। इसी अवधि के दौरान 17 सुरक्षा बल के जवान भी मारे गए, जिसमें 13 सुरक्षाकर्मी, 3 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और एक पुलिसकर्मी शामिल है।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 2019 में 160 आतंकवादी मारे गए और 102 गिरफ्तार किए गए थे।