जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल पर हमला किया है। घटना गंगू क्रॉसिंग की है। हमले में एक सीआरपीएफ जवान के वीरगति प्राप्त करने की खबरें आ रही हैं। उनकी पहचान एएसआई विनोद कुमार के तौर पर हुई है। सुरक्षाबल ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
UPDATE | The firing happened at Gangoo Crossing Pulwama on a check post & was done from a nearby Apple orchard. 1 CRPF personnel ASI Vinod Kumar was seriously injured and succumbed to his wounds during treatment. Area was cordoned off. Search in progress: J&K Police
— ANI (@ANI) July 17, 2022
अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि सेब के बगीचे के नजदीक से चेकपोस्ट पर फायरिंग की गई जिसमें एएसआई विनोद बुरी तरह घायल हुए। मौके पर मौजूद उनके अन्य साथी उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन वहाँ वह ज्यादा देर जीवित नहीं रह पाए।
Updated :-
— JK NEWS OBSERVER (@newsjkno) July 17, 2022
Pulwama Militant Attack: CRPF ASI succumbs to his injury
Srinagar, July 17: Assistant Sub Inspector of CRPF succumbed to his injuries at a hospital after militants attacked joint forces at Gangoo cross of South Kashmir’s Pulwama district on Sunday. pic.twitter.com/XvwY04VWVt
एक अधिकारी ने बताया कि ये हमला रविवार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर अचानक हुआ।
#Terrorists fired upon police naka party at Lal Bazar area of #Srinagar city. In this #terror incident, three police personnel got injured & they have been shifted to hospital. Area has been cordoned. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 12, 2022
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल पर आतंकियों का एक हफ्ते में ये दूसरा हमला है। इससे पहले 12 जुलाई 2022 को कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया था कि श्रीनगर शहर में आतंकियों ने लाल बाजार क्षेत्र में फायरिंग की। घटना में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हालाँकि बाद में खबर आई कि मंगलवार को हुए इस हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद लोन वीरगति को प्राप्त हो गए। मुश्ताक उस समय लाल चौक ड्यूटी पर थे कि तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों के जाने के बाद मुश्ताक को अस्पताल भी लेकर जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जिम्मेदारी आईएसआईएस द्वारा ली गई थी।
उल्लेखनीय है कुछ पाकिस्तानी पिछले दिनों पुलवामा जैसे हमलों को दोहराने की बात करते सोशल मीडिया पर करते हुए दिखे थे। खुलेआम भारतीय पत्रकार आदित्य राज कौल से कहा गया कि वो लोग बस पुलवामा और उरी स्ट्राइकों का इंतजार करें। ये ट्वीट 8 जुलाई का ही है।