ग्वालियर-बरौनी मेल बुधवार (22 मार्च 2023) को जब बिहार के सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुँची तो ट्रेन में शराब की तलाशी का अभियान चलाया गया। इस दौरान GRP के हाथ विस्फोटक का जखीरा लग गया। एक जनरल कोच के शौचालय के पास पड़े जिस लावारिस डब्बे में शराब होने का अंदेशा था, उसमें करीब 28 किलो विस्फोटक थे। इस विस्फोटक की ताकत आप इस बात से समझ सकते हैं कि यदि धमाका होता तो ट्रेन सहित पूरा स्टेशन ही उड़ जाता।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई स्टेशनों से होती हुई यह ट्रेन सीवान पहुँची थी। दो नंबर प्लेटाफाॅर्म पर खड़ी थी। जाँच के दौरान जनरल कोच के शौचालय के पास जीआरपी जवान शब्बीर खान को एक बड़ा सा डब्बा मिला। इस लेकर वे जीआरपी थाने आ गए और अपने सीनियर्स को इसकी जानकारी दी। डब्बा खोलने के बाद जीआरपी अधिकारियों को इसमें विस्फोटक होने का शक हुआ। इसके बाद पटना बम निरोधक दस्ते से संपर्क किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई नन्हेलाल पासवान, हवलदार हरि उराँव और हेड कांस्टेबल शब्बीर खान समेत जीआरपी की एक टीम ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के डब्बों में नियमित सर्च पर थी। इस दौरान ट्रेन के एक जनरल कोच के शौचालय के पास शब्बीर खान को प्लास्टिक के डब्बे में संदिग्ध सामान रखा मिला। शब्बीर ने यात्रियों से इसके बारे में जानकारी माँगी। किसी भी यात्री की तरफ से जवाब नहीं मिला। जीआरपी के जवानों को डब्बे में शराब होने का शक हुआ और वे उसे लेकर जीआरपी थाने पहुँच गए।
#Bihar: Railways security personnel have recovered suspected explosives from multiple bags in a passenger coach of the Gwalior-Barauni Express train at Siwan Junction railway station.
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 23, 2023
The bomb disposal squad seized explosive for investigation.
विस्फोटक मिलने की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम सीवान पहुँची। बताया जा रहा है कि बैग के अंदर 13 अलग-अलग पैकेटों में लगभग 28 किलो विस्फोटक भरे हुए थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जाँच में पता चला कि विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि इससे ट्रेन समेत पूरे स्टेशन को उड़ाया जा सकता था। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को जीआरपी स्टेशन से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। बम निरोधक दस्ता विस्फोटक को निष्क्रिय कर आगे की जाँच कर रहा है।
जीआरपी ने भी केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ट्रेन के कोच में विस्फोटक कैसे पहुँचाया गया और इसे कहाँ ले जाया जा रहा था। बता दें कि ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी के तक चलती है। सीवान तक पहुँचने से पहले ट्रेन कुल 34 स्टेशनों पर ठहरती है। जीआरपी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रेन में विस्फोटक किस स्टेशन पर और किसने रखा।