तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद आज (9 दिसंबर) सभी 13 मृतकों के शव पालम एयरपोर्ट पर लाए गए। इस दौरान सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटियाँ भी वहाँ मौजूद थीं। ताबूत में माता-पिता का शव देखकर उनकी आँख से आँसू बहने लगे। वहीं अन्य सैन्य कर्मियों के परिजन भी मौके पर भावुक हो गए।
CDS Gen Rawat, Madhulika Rawat, L/Nk Vivek Kr, NK Gurushewak Singh, L/Nk BS Teja, Naik Jitender Kr, Lt Col Harjinder Singh, Brig LS Lidder, Hav Satpal Raj, Wg Cdr PS Chauhan, Sqn Leader K Singh, JWO Rana Pratap Das & JWO Pradeep A. lost their lives in #TamilNaduChopperCrash y'day pic.twitter.com/tpdeT5Lu7Q
— ANI (@ANI) December 9, 2021
सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर दिल्ली पहुँचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पालम एयरबेस पहुँचे। आगे पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पालम एयरपोर्ट पहुँचकर इन 13 हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी। एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों में पीएम मोदी आँख बंद करके, सिर झुका कर श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं।
#WATCH PM Narendra Modi leads the nation in paying tribute to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the military chopper crash yesterday pic.twitter.com/6FvYSyJ1g6
— ANI (@ANI) December 9, 2021
The mortal remains of #CDSGeneralBipinRawat, his wife Madulika Rawat and 11 others, who lost their lives in #TamilNaduChopperCrash yesterday, placed at Palam airbase. Their families pay last respects. pic.twitter.com/SZz2vn7K6p
— ANI (@ANI) December 9, 2021
सामने आई जानकारी के मुताबिक, आम नागरिक सीडीएस बिपिन रावत को सीडीएस कारज मार्ग स्थित उनके आवास पर कल सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
#IndiaSalutesGeneralRawat: CDS जनरल #BipinRawat समेत देश के 13 वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने पालम एयरबेस पहुंचे रक्षामंत्री @rajnathsingh@navikakumar #SawalPublicKa #HelicopterCrash #PalamAirBase #CDSBipinRawat #CDSGeneralBipinRawat pic.twitter.com/MVY1xU3CqI
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 9, 2021
वहीं सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। इससे पहले इन शवों को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने श्रद्धांजलि दी थी।
Delhi | National Security Advisor Ajit Doval at Palam airbase, where mortal remains of CDS General Bipin Rawat, his wife Madulika Rawat and 11 others who lost their lives in military chopper crash yesterday, have been placed pic.twitter.com/042DSmNmpB
— ANI (@ANI) December 9, 2021
बता दें कि बुधवार को हुई दुर्घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Mi 17 हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी। इसे 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन 12:08 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस दौरान लोगों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुँचे और तुरंत ही रेस्क्यू शुरू किया।
Defence Minister Rajnath Singh pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/TZI0XoAUZd
— ANI (@ANI) December 9, 2021
हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थीं। जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन के डिफेंस कॉलेज के छात्रों से बातचीत के लिए अपने एक शेड्यूल्ड कार्यक्रम पर थे।
गौरतलब है कि वायुसेना के 25 अधिकारियों की टीम ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के क्रैश हुए M 17 हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी जाँच से हादसे की वजह का पता चलने में आसानी होगी। दुर्घटनास्थल पर वायुसेना के विंग कमांडर आर भारद्वाज के नेतृत्व में जाँच चल रही है।