गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई हिंसा और बर्बरता की घटना की जाँच के लिए कथिततौर पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी ललित मोहन नेगी को यूएपीए का नया इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। बता दें, 26 जनवरी के दौरान हुए बवाल में शामिल लोगों के खिलाफ यूएपीए और देशद्रोह की कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
Just in: Encounter specialist ACP Lalit Mohan Negi made the new investigating officer of the UAPA which will probe the Red Fort flag incident and the conspiracy hatched for the riots.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) January 28, 2021
न्यूज़ एजेंसी ANI ने आज लाल किले के अंदर और बाहर की एक वीडियो साझा की है। इसमें आप दंगाइयों के आक्रामक रवैए को देख सकते हैं। वीडियो में सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में डंडे हैं। वहीं कई लोग घोड़े पर सवार देखे जा सकते हैं। कहीं दंगाई पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ रहे हैं तो कहीं आक्रामक तरीके से ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH: More amateur video clips emerge showing violence and vandalism at Delhi’s Red Fort on 26th January. pic.twitter.com/BkRE7Qvl6t
— ANI (@ANI) January 28, 2021
याद दिला दें, लाल किले पर गणतंत्र दिवस के दिन किसान दंगाइयों ने खूब उत्पात मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने तिरंगे का अपमान करते हुए वहाँ कथिततौर पर ‘खालिस्तानी’ झंडा फहराया था। किले के अंदर काफी तोड़फोड़ और तबाही भी मचाई गई थी। धीरे-धीरे किले के अंदर हुए नुकसान की सारी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं।
वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो ने ट्रैक्टर रैली के दौरान तथाकथित किसानों के रूप में शामिल दंगाइयों की पूरी पोल पट्टी खोल दी है। सामने आई तस्वीरों में किले के अंदर चकनाचूर हुए शीशों, पलटे हुए काउंटर को साफ देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य चीजें भी तितर-बितर हो रखी हैं। इनके साथ लाल किले में पुलिसकर्मियों की टोपियाँ भी पड़ी हैं।
Delhi: Visuals of vandalised ticket counter, metal detector gate, broken shards of glass and Police caps seen at the premises of Red Fort. pic.twitter.com/4kcR9p1omB
— ANI (@ANI) January 27, 2021
किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर किए हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा गया कि कैसे भीड़ द्वारा किए गए हमले से पुलिसकर्मी एक-एक कर लाल किले की दीवार से नीचे गिरते जा रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Protestors attacked Police at Red Fort, earlier today. #FarmersProtest pic.twitter.com/LRut8z5KSC
— ANI (@ANI) January 26, 2021
एक वायरल वीडियो में यह भी देखा गया कि उपद्रवियों की भीड़ में से लाल किले पर एक आदमी सिखों का झंडा लगाने के लिए खम्बे पर चढ़ा और भीड़ में से जब एक आदमी ने उसकी ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बढ़ाया तो उसने बेहद अपमानजनक तरीके से तिरंगे को दूर फेंक दिया।
To all those calling this “historic moment”, see how he threw our National Flag. pic.twitter.com/G9ieYAPpgc
— Facts (@BefittingFacts) January 26, 2021
एक अन्य वीडियो भी है जिसमें स्पष्टतौर पर फहराए गए ‘खालिस्तानी’ झंडे को देखा जा सकता हैं। वीडियो में तीन युवक लाल किले की प्राचीर पर चढ़े हुए है। वहीं एक युवक नीचे राष्ट्रीय तिरंगे को भी लेकर खड़ा है। ऊपर चढ़ा एक प्रदर्शकारी पहले निशान साहिब के एक झंडे को तिरंगे के पास लगाते हुए नारे लगाता है। उसके बाद वहाँ खड़ा दूसरा आंदोलनकारी खालिस्तानी तिरंगे को ऊपर उठाता है और सिखों के धार्मिक निशान साहिब के झंडे से ठीक ऊपर ‘खालिस्तानी’ झंडे को लहराते हुए दिखाई देता है।
For All Those People
— Sarvadnya Dixit (@sarvadnya_) January 28, 2021
Who Were Saying That Noo Khalistani Flags Were Raised..!! pic.twitter.com/iZfxeho1DY
इन सब के अलावा एक और वीडियो वायरल हुई थी जिसमें लाल किले के अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों को किले की दीवार पर पेशाब करते हुए भी देखा गया।
Urinating in Lal Quila wall. Mughals ke najayaz isko nhi justify karenge. pic.twitter.com/WJta82npb2
— Facts (@BefittingFacts) January 28, 2021
मालूम हो कि किसान ट्रैक्टर रैली के बाद जहाँ लाल किला को काफी हानि पहुँची है, वहीं पूरे आयोजन का सबसे बुरा प्रभाव पुलिसकर्मियों पर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 300 से अधिक पुलिसकर्मी इस हिंसा में घायल हुए थे।
गौरतलब है कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी ललित मोहन नेगी को लाल किले पर हुई घटना की जाँच के लिए नियुक्त किए जाने की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी हलचल दिखाई दे रही है। लोग तमाम तरीके के मीम्मस शेयर कर दंगाइयों और उनके सरगनाओं के मजे ले रहे हैं।
Khalistani nibba pic.twitter.com/QdzJpJt6YW
— Heisenberg (@Its_Heisen_berg) January 28, 2021
तभी ये टिकैत रो रहा है🤣🤣🤣 pic.twitter.com/qAtqlIJsPY
— Ram (@Ram9699_) January 28, 2021
So Called Farm Leaders be now😆😆😆 pic.twitter.com/B92F6AmH7J
— (WFH SINDHI) (@sindhibhoot) January 28, 2021
Just in: Encounter specialist ACP Lalit Mohan Negi made the new investigating officer of the UAPA which will probe the Red Fort flag incident and the conspiracy hatched for the riots.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) January 28, 2021
Encounter specialist nhi; hume chahiye SUV palti specialist..😂😂
— आलू बोंडा (@ek_aalu_bonda) January 28, 2021