इस बार खबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से सामने आई है, जहाँ नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल वीरगति को प्राप्त हो गए। इस मुठभेड़ में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरअसल, पुलिस की एक टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था।
#Maharashtra: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल।https://t.co/MB3Qn1iCCo
— AajTak (@aajtak) May 17, 2020
खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील में रविवार (17 मई, 2020) की सुबह को पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को भामरागढ़ तहसील के पोरयकोटी-कोरपर्शी जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरु कर दिया।
पुलिस की घेराबंदी को देख नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग की आड़ में मौके से भागने की कोशिश की। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों का पीछा किया, लेकिन इसी बीच QRT के पुलिस उपनिरीक्षक धनाजी होमणे और जवान किशोर आत्राम वीरगति को प्राप्त हो गए। नक्सलियों के साथ चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल तीन जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि नक्सली मुठभेड़ के बाद पोरयकोटी-कोरपर्शी जंगल में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा इस इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों को भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जिन जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 11 मई, 2020 दोपहर को छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स, डीआरजी और सीआरपीएफ की कुछ टीमें जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी। इसी बीच उरीपाल गाँव के पास जंगलों में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान मुन्ना यादव वीरगति को प्राप्त हो गए।
वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले में 8 मई, 2020 को नक्सलियों और पुलिस के बीच घंटों चली मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए थे। पुलिस ने चारों नक्सलियों के शवों को बरामद कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। बरामद किए गए चार नक्सलियों के शवों में दो महिलाओं के शव भी शामिल थे।