पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव और ज्यादा अब बढ़ता नजर आ रहा है। खबर है कि सोमवार को गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने के दौरान दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हो गई। जिसमें भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
खबरों के अनुसार चीन की सेना के एक अधिकारी सहित कुल 4 जवान मारे गए। बताया जा रहा है कि इस बड़ी घटना के बाद अब दोनों देशों के दिग्गज अधिकारी मुलाकात करके हालातों को संभालने में लगे हुए हैं।
Statement from Indian Army confirms the 3 deaths. Horrifying news from Ladakh: pic.twitter.com/opHI6yZg5u
— Shiv Aroor (@ShivAroor) June 16, 2020
गौरतलब है कि मई के शुरुआती दिनों में LAC पर चीनी सैनिकों ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू किया था। ऐसे में खबर थी कि पूर्वी लद्दाख में 4 जगहों पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने घुसपैठ की। साथ ही बड़ी संख्या में चीनी सैनिक आर्टिलरी और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ LAC के पास मौजूद हैं। 1975 के बाद यह पहली बार है, जब भारत-चीन सीमा पर किसी सैनिक की जान गई है।
बता दें कि दोंनों देशों की सेनाओं को सीमा से दूर हटाने के लिए लंबे वक्त से कदम बढ़ाए जा रहे थे। 6 जून के बाद से वहाँ कई राउंड की बात चल रही थी, CO से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल लेवल तक के अफसरों के बीच बातचीत जारी थी।
बीच में खबर भी आई थी कि दोनों देशों की सेना 2.5-3 किमी तक पीछे हटी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि जब ये प्रक्रिया चल रही थी, उसी दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई।