Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजहत्या के केस में गए जेल, बाहर आए आतंकवादी बनकर: बेंगलुरु में बम ब्लास्ट...

हत्या के केस में गए जेल, बाहर आए आतंकवादी बनकर: बेंगलुरु में बम ब्लास्ट की साजिश रच रहे 5 गिरफ्तार, हथियार और सैटेलाइट फोन मिले

सभी आतंकियों को 2017 में हत्या के एक मामले में पकड़ा गया था। परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में इनके आतंकवादियों के संपर्क में आने की बात कही जा रही है। इन्हें कट्टरपंथी बनाने में 2008 सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित टी नजीर की भूमिका बताई जा रही है।

कर्नाटक के बेंगलुरु से 5 आतंकियों को पकड़ा गया है। 5 अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। ये बेंगलुरु में बम ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। 19 जुलाई 2023 को केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बेंगलुरु पुलिस के साथ एक साझा अभियान चला कर इन आतंकियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जानिद, मुदस्सिर और जाहिद के तौर पर सामने आई है। ये बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए आतंकी 2017 में हत्या के एक मामले में जेल में बंद किए गए थे। वहीं ये आतंकियों के संपर्क में आए। इनके पास से हथियार, विस्फोटक और सैटेलाइट फोन मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को बेंगलुरु के सुल्तानपाल्या क्षेत्र के कनकनगर में एक मज़हबी स्थल के पास संदिग्धों के जमा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर केंद्रीय अपराध शाखा ने दबिश दी। इस छापेमारी में 5 आतंकी पकड़े गए। इनको विस्फोटक बनाने सहित अन्य टेक्निकल ट्रेनिंग दिए जाने की भी आशंका है। सभी आतंकी टीम की तरह काम करते हुए बेंगलुरु में किसी बड़े विस्फोट की साजिश रच रहे थे। ये धमाके शहर के अलग-अलग हिस्सों में होने थे।

पुलिस ने आतंकियों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियाँ, 2 खंजर, 2 सैटेलाइट फोन, 4 ग्रेनेड और बम बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली विस्फोटक सामग्रियाँ बरामद की है। पुलिस को विस्फोट की साजिश में 10 से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है। अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकियों में से एक कोरोना काल के समय हुई अपहरण और हत्या के एक केस में भी आरोपित है। 2017 के हत्या मामले में गिरफ्तारी के दौरान परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में इनके आतंकवादियों के संपर्क में आने की बात कही जा रही है। इन्हें कट्टरपंथी बनाने में 2008 सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपित टी नजीर की भूमिका बताई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -