राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) टेरर फंडिंग और आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध एक्शन में है। इसी से जुड़े मामले में एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के सदस्यों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। इन सभी जगहों पर एजेंसी की टीम जाँच में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनआईए ने ये छापेमारी कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा ट्रेनिंग कैंप चलाए जाने के मामले में की है। एनआईए ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में संदिग्धों के घर व बिजनेस परिसरों की तलाशी भी ली है। जाँच एजेंसी को इन तमाम जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर ही छापेमारी की गई है।
PFI case: NIA raids 40 places in Telangana, Andhra; detains 4 people
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/k1UK0k7pRt#NIA #Andhra #Telangana pic.twitter.com/jY7mc4axix
एनआईए की टीम ने नेल्लोर जिले के बुची में इलियास नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि इलियास बीते तीन महीनों से लापता है। उस पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। वो यहाँ के खाजा नगर में टिफिन की दुकान चलाता था।
रिपोर्ट के अनुसार, इस छापेमारी के लिए एनआईए की एक टीम रविवार (18 सितंबर, 2022) सुबह ही इलियास के घर पहुँच गई थी। वहाँ उन्होंने उसके परिजनों से कड़ी पूछताछ की थी। इसके अलावा निजामाबाद के कराटे टीचर पर भी बड़ा एक्शन हुआ है।
बताया जा रहा है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) कराटे ट्रेनिंग कैंप के नाम पर चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैम्प में बड़ी फंडिंग कर रहा है। इसके लिए विदेशी फंडिंग की जानकारी एनआईए को मिली थी। इसके बाद ही यह छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि PFI द्वारा संचालित इन कराटे ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर चल रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंप में 150 से अधिक लोगों को हिंसक गतिविधियों के लिए ट्रेंड किया जा रहा था।
इस छापेमारी में एनआईए (NIA) ने कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर शिकंजा कसा है। अब्दुल कादिर पर आरोप है कि वह पीएफआई से संबंध के चलते कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश के लिए ट्रेंड कर रहा था।
बता दें, एनआईए ने इस छापेमारी में कुछ डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, दो खंजर समेत 8,31,500 रुपए की नकद राशि व कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। साथ ही चार लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है, एनआईए ने पहले ही पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया था और अब इनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार लोगों से एनआईए कराटे ट्रेनिंग सेंटर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश में पूछताछ कर रही है।