जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में सिर्फ 24 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऐक्शन लेते हुए 9 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले रविवार को शोपियाँ के ही रेबन गाँव में 5 आतंकवादियों को ढेर किया गया था और आज 4 आतंकियों को पिंजूरा में मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार , पुलिस को कुछ वक्त पहले पिंजूरा में आतंकियों की मूवमेंट की खबर मिली थी। इस सूचना पर शनिवार शाम से ही यहाँ बड़े पैमाने पर सेना के जवान, CRPF और SOG तलाशी अभियान चला रहे थे।
ऐसे में सोमवार (जून 8, 2020) को आतंकियों ने घेराबंदी के बीच जंगली इलाके में भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने उन्हें ललकारा और आतंकियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग कर दी। बस, इसी के बाद जवाबी कार्रवाई में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने भी फायरिंग की।
#PinjoraShopainEncounterUpdate: 04 unidentified #terrorists killed. Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/OId9nLUZHR
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 8, 2020
करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद 4 आतंकी मौके पर मार गिराए गए। इस पूरे क्रम में कुछ जवान भी घायल हुए।
गौरतलब है कि पिछले महीने खूफिया एजेंसियों ने आतंकी घुसपैठ का अलर्ट जारी किया था। उसके बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान छेड़ दिया और 8 दिन के अंदर 18 आतंकियों को ढेर किया।
सबसे पहले 1 जून को नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों मार गिराया था। 2 जून को त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए। फिर 3 जून को कंगन इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मारा। रजौरी में भी 5 जून को एक आतंकी मारा गया। 7 जून को पाँच आतंकी मरे और आज सुबह 8 जून को 4 आतंकियों का सफाया हुआ। इस प्रकार 8 दिनों के भीतर 18 आतंकियों को मारा गया।
इससे पहले मई महीने में 4 एनकाउंटर हुए थे और पुलिस ने 6 आतंकियों को मारा था। 31 मई को कुलगाम में 2 आतंकी मरे थे। 19 मई को श्रीनगर में हिजबुल के 2 आतंकी मारे गए थे। 16 मई को डोडा में सेना सी कार्रवाई में 5 घंटे की मुठभेड़ के बाद 1 आतंकी मरा था वहीं 6 मई को हिजबुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया था।