खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बड़ा एक्शन लिया है। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि अमृतपाल और उसके 6 साथियों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया है। हालाँकि, अब सामने आया है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। उसके साथियों के पास से कई हथियार भी मिले हैं। स्थिति को देखते हुए पंजाब के कई इलाके में रविवार (19 मार्च 2023) तक के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ जा रहा था। इसी दौरान पंजाब पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पंजाब पुलिस के कई थानों की पुलिस उसके पीछे लग गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट में उसके भाग निकलने की बात कही जा रही है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत कई मामले दर्ज हैं।
Amritpal Singh under arrest @News18Punjab
— Arshdeep Sandhu (Raavi) (@arsh11kaur) March 18, 2023
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था। उसके काफिले में तीन गाड़ियाँ शामिल थीं। पुलिस ने काफिले का पीछा कर 2 गाड़ियों को जब्त कर उनमें सवार अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अमृतपाल उस वक्त भागने में कामयाब रहा।
Punjab News #LIVE Updates: #AmritpalSingh Arrested After High-Speed Chase, Internet Shut in Punjabhttps://t.co/ua5CuSBv55
— News18.com (@news18dotcom) March 18, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पुलिस की लगभग 100 गाड़ियाँ अमृतपाल और उसके दूसरे साथियों का पीछा करने लगी। हिरासत में लिए गए अमृतपाल के साथियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अमृतपाल के खिलाफ जारी एक्शन के बीच कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद किए जाने की भी खबर है।
पंजाब पुलिस ने लोगों से फेक न्यूज नहीं फैलाने की अपील की है। पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएँ नहीं या फर्जी समाचार या अभद्र भाषा न फैलाएँ।”
Request all citizens to maintain peace & harmony
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) March 18, 2023
Punjab Police is working to maintain Law & Order
Request citizens not to panic or spread fake news or hate speech pic.twitter.com/gMwxlOrov3
बता कें कि 23 फरवरी 2023 को अमृतपाल के एक करीबी की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान समर्थकों ने अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। अमृतपाल ने मीडिया के सामने आकर पंजाब पुलिस को अल्टीमेटम दिया था, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर उसके साथी लवप्रीत को पुलिस ने छोड़ दिया था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले ही अमृतपाल के साथी गुरिंदर सिंह को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था, जब वह देश छोड़कर लंदन भागने की कोशिश कर रहा था। उसे गुरु रामदास एयरपोर्ट से पकड़ा गया था।