जम्मू-कश्मीर से एक बार फिर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। आतंकियों ने बडगाम जिले में गुरुवार (12 मई 2022) दोपहर को राजस्व विभाग के एक कर्मचारी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाईं। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) द्वारा इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना मध्य कश्मीर के चदूरा में तहसीलदार कार्यालय में हुई। मृतक की पहचान कश्मीरी पंडित राहुल भट के रूप में हुई है।
Terrorists fired bullets at an employee, Rahul Bhat at Tehsildar office, Chadoora in Budgam district. He has been shifted to hospital: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) May 12, 2022
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “तहसीलदार कार्यालय चदूरा, बडगाम में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक कर्मचारी राहुल भट पर गोलियाँ चलाईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
#Terrorists fired upon one employee namely Shri Rahul Bhat from #minority community in Tehsildar office Chadoora, #Budgam. He has been shifted to hospital.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 12, 2022
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार (7 मई 2022) को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी गुलाम हसन को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसके तुरंत बाद घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।